मुख्य खबरें अपना मध्यप्रदेश चंबल

‘जब मियां-बीबी राजी तो क्या करेगा काजी’ थाने में पुलिस ने कराई प्रेमी-प्रेमिका की शादी, जानें फिर

Priyanka and Lankesh got married in police station Mian-Bibi Raazi Kya Karega Qazi

MP News: कहते हैं कि ‘जब मियां बीबी राजी तो क्या करेगा काजी’ ऐसा ही कुछ भिंड में देखने को मिला है, जहां एक प्रेमी जोड़े को जब उनके परिवार वालों ने शादी करने की अनुमति नहीं दी तो प्रेमी-प्रेमिका थाने पहुंच गए. यहां पुलिस वालों ने दोनों की रजामंदी पूछी इसके बाद थाने में ही उनकी शादी करवा दी. यह पूरा मामला भिंड की महिला थाने का है.

दरअसल महिला थाने में होली के दिन प्रियंका जाटव और लंकेश विमल नाम का प्रेमी जोड़ा पहुंच गया. प्रेमी जोड़े ने बताया कि वे एक दूसरे से बेहद प्रेम करते हैं, लेकिन उनके घर वाले उनकी शादी के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं. दोनों ने पुलिस को बताया कि वे दोनों एक ही समाज के हैं. इसके बावजूद उनके घर वाले शादी के लिए अपनी सहमति प्रदान नहीं कर रहे हैं.

Priyanka and Lankesh got married in police station Mian-Bibi Raazi Kya Karega Qazi
फोटो- हेमंत शर्मा

एक-दूसरे के बगैर जिंदा नहीं रह पाएंगे
प्रियंका और लंकेश ने कहा कि वे एक दूसरे के बिना जिंदा नहीं रह सकते. इसलिए उनकी मदद अब पुलिस ही करे. पुलिस ने जब दोनों का अटूट प्रेम देखा तो इसके बाद पुलिस ने लड़का-लड़की के घरवालों को थाने बुलवा लिया. यहां लड़का-लड़की के घर वालों को पुलिस वालों ने समझाइश दी. इसके बाद प्रियंका और लंकेश की थाने में ही शादी करवा दी गई. थाने के पुलिस वाले शादी के साक्षी बने. प्रियंका और लंकेश ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और एक दूसरे का साथ सात जन्म तक निभाने का वचन भी दिया. पुलिस वालों ने दोनों की शादी करवा कर उन दोनों की परेशानी को हल कर दिया.

ये भी पढ़ें: विराट-अनुष्का पहुंचे महाकाल के दरबार, भक्ति के रंग में रंगे नजर आए; जलाभिषेक के बाद की शिव आराधना

हालांकि अभी लंकेश और प्रियंका के परिवार वालों ने इस शादी के लिए अपनी पूर्ण सहमति नहीं दी है लेकिन पुलिस को उम्मीद है कि दोनों के परिवार वाले इस शादी को जल्द ही पूरी तरह स्वीकार कर लेंगे.

ये भी पढ़ें: एक महिला पर 2 युवक कर रहे हैं पत्नी होने का दावा, थाने पहुंचा चौंकाने वाला मामला!

मां पीताम्बरा पर बड़े-बड़े राजनेता क्यों लगाते हैं हाजिरी? जानें मॉलदीव से कम खूबसूरत नहीं MP की संस्कार राजधानी , मन मोह लेंगे प्राकृतिक नजारे उम्र सिर्फ 3 साल और याद है पूरा हनुमान चालीसा, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड नीम करोली बाबा का क्या है मध्यप्रदेश कनेक्शन? तस्वीरों से जानें धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी को लेकर क्यों हैं इतने चर्चे कौन हैं शिवरंजनी तिवारी? जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मान चुकी है ‘प्राणनाथ’ सीहोर में बोरवेल में फंसी सृष्टि के रेस्क्यू में आया ये अहम मोड़, जानें केंद्रीय मंत्री की बेटी की Royal Wedding में पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर..