आपका जिला क्राइम

खाद्य विभाग की दूध डेरी में छापे की कार्रवाई में ही झोल! पुलिस को नहीं भेजा प्रतिवेदन, जानें फिर..

rajgarhnews, fakemilk, crimenews,
राजगढ़ में पुलिस और खाद्य विभाग की टीम कार्रवाई करते हुये. फोटो: पंकज शर्मा

Rajgarh News: राजगढ़ में पुलिस और खाद्य विभाग की टीम की कार्रवाई दिखावटी साबित हुई. सोमवार रात 9 बजे दूध फैक्ट्री पर छापे के बाद गिरफ्तार आरोपी को बिना किसी कार्रवाई के छोड़ भी दिया गया. भीम सेना ने खाद्य विभाग की टीम पर कार्रवाई की मांग की. जानकारी के मुताबिक राजगढ़ जिले में सफेद दूध बनाने की शिकायत मिली थी. जिसकी सूचना पर सोमवार रात 9 बजे कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस, प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारकर राजगढ़ के समीप खैरासी गांव के एक मकान में चल रही नकली दूध बनाने की फैक्ट्री में छापेमार कार्रवाई की है.

फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली दूध व दूध बनाने का सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस ने एक आरोपी हेमराज कार पेन्टर को भी गिरफ्तार किया था. लेकिन खाद्य विभाग ने पुलिस को जांच का कोई प्रतिवेदन नहीं भेजा और इसके चलते पुलिस ने पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया.

कागजी कमी के चलते कार्रवाई में लेटलतीफी
अब खाद्य विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. कल रात 9:00 बजे के लगभग जो कार्रवाई की गई. उसमें खबर लिखे जाने तक FIR दर्ज नही हुई है. कार्रवाई में देरी की वजह खाद्य विभाग द्वारा जो प्रतिवेदन भेजा जाता है, वो थाने में अभी तक नहीं भेजा गया है. इस पूरे मामले में थाने प्रभारी का कहना है कि FIR दर्ज करने के लिए फरियादी की आवश्यकता होती है. जैसे ही फरयादी या फिर खाद्य विभाग का प्रतिवेदन प्राप्त होगा. हम एमआईआर दर्ज कर लेगे. इसी कागजी लेटलतीफी के कारण आरोपी हेमराज को पुलिस ने छोड़ दिया है.

टीम ने सैंपल एकत्रित कर फैक्ट्री सील कर दी
टीम को फैक्ट्री पर भारी मात्रा में नकली दूध व दूध बनाने की सामग्री मिली है. मौके से कुछ केमिकल,दूध पाउडर व रिफाइंड सोयाबीन ऑयल के साथ अन्य सामग्री मिली है. जिसका इस्तेमाल आरोपी नकली दूध बनाने के लिए करता था. टीम ने सैंपल एकत्रित कर नकली दूध को नष्ट कर दिया है, और फैक्ट्री के कमरे को सील कर दिया है.कार्रवाई के दौरान नकली दूध बनाने वाले आरोपी हेमराज कारपेंटर को गिरफ्तार किया है. जिससे कोतवाली थाने में पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: हरदा: 10 दिन की बेटी की हत्या उसकी मां ने ही की! पुलिस जांच में हुआ खुलासा

दूध बनाने में केमिकल का प्रयोग
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में नकली दूध बनाने की शिकायत मिली थी. शिकायत के बाद कार्रवाई की गई. आरोपी नकली दूध बनाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल करता है.केमिकल के इस्तेमाल से दूध में फेट की मात्रा बढ़ जाती है. जिससे इन्हें मोटा मुनाफा होता है.आरोपी इसी दूध से ही घी बनाते हैं, और उसमें चिकनाहट बढ़ाने के लिए रिफाइंड ऑयल का इस्तेमाल करते हैं.

भीम सेना ने ज्ञापन के माध्यम से की कार्रवाई की मांग
भीम सेना ने मिलावटी दूध पर कार्रवाई करने में पिछड़ रहे खाद्य एवं औषधि विभाग के निरीक्षक के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में मांग की गई है कि मिलावट करने वाले माफिया के साथ ही खाद्य अधिकारी पर भी कार्रवाई की जाए, ताकि जिले में आगे से इस तरह की लेटलतीफी ना करे, आवेदन में टीम पर सांठगांठ का आरोप लगाया गया है.

ये भी पढ़ें; इंदौर: लेडी प्रिंसिपल को उनके छात्र ने ही पेट्रोल डालकर जलाया, 80 प्रतिशत झुलसी, हालत नाजुक!

बेटी राशा की फिल्म शूटिंग से थकी रवीना हाे रही हैं रिचार्ज, शेयर की Photos 14 सेकेंड में बांधा साफा, गिनीज बुक में दर्ज होगा नाम? पुराणों में मिलता है इस मंदिर का उल्लेख, जानिए इस शक्तिपीठ की महिमा बस की चपेट में आने से युवक की मौत,गुस्साई भीड़ ने जलाई बस,देखें तस्वीरें कमलनाथ ने छेड़ा MP में पुरानी पेंशन स्कीम का मुद्दा, जानिए क्या है OPS? विवादों में रहने वाले सिंगर अनूप जलोटा ने दिया मोदी बनने का ये फार्मूला, देखें युवा कौशल योजना: 1 जून से रजिस्ट्रेशन, 1 जुलाई से पैसा, जानें पूरी प्रक्रिया शहीद दिवस पर MP में जारी हुई यूथ पॉलिसी, इसके बारे में तस्वीरों में जानें… मुरैना में जिला पंचायत सीईओ को भजिया क्यों तलना पड़े? तस्वीरों से जानें शिवराज सरकार के तीन साल हैं खास, उत्सव में गिनाई जाएंगी उपलब्धियां राजनेताओं की देवी क्यों कहा जाता है माता जालपा को? तस्वीरों से जानें रवीना की बेटी को जंगल में एक्टिंग की ABC सिखाएंगे अजय देवगन सदियों बाद मिट्टी के मलबे से बाहर आए नंदी, स्नान कराया तो मुस्करा दिए, देखें सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शुरू हुआ हिंदू नववर्ष, देखें तस्वीरें पौराणिक महत्व की ये शक्तिपीठ, साल भर लगता है आराधकों का तांता, देखें रवीना की बेटी कर रही हैं फिल्मी डेब्यू, देखें बचपन से लेकर जवानी की Photos गर्भवती काॅन्स्टेबल को नहीं मिली छुट्टी तो थाने के स्टाफ ने पूरी कराई ये खास रस्म MP अजब: महिला के माथे पर उभरा ओम का निशान, जमकर हो रही चर्चा हताश किसानों को मरहम लगाने खेतों में पहुंचे CM शिवराज, किए ये बड़े ऐलान भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा किनारे जुटते हैं तांत्रिक, हाेगी ये खास साधना