ग्वालियर में बिल्डर के घर और ठिकानों पर छापे: इनकम टैक्स की टीम ने सोते समय मारी रेड, दहशत

सर्वेश पुरोहित

ADVERTISEMENT

Raids on builder houses and bases in Gwalior: Income Tax team raided while sleeping, panic among bullion traders
Raids on builder houses and bases in Gwalior: Income Tax team raided while sleeping, panic among bullion traders
social share
google news

Gwalior news:  ग्वालियर के जाने-माने बिल्डर और सराफा कारोबारी पारस जैन के घर, ऑफिस और प्रोजेक्ट साइट्स पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. यहां आज सुबह तड़के 4:00 बजे इनकम टैक्स की टीम ने छापामार कार्रवाई शुरू की है. सर्राफा कारोबारी पारस जैन उनके परिजनों और पार्टनर के आवास और दुकान पर एक साथ पहुंची इनकम टैक्स की टीम द्वारा यह छापामार कार्रवाई शुरू की गई. एकाएक हुई छापा मार कार्यवाही से शहर में हड़कंप मचा हुआ है खासकर अन्य सराफा कारोबारियों में दहशत का माहौल है.

जानकारी के मुताबिक इंदौर से 15 कार में 30 से ज्यादा अफसर-कर्मचारियों की टीम ग्वालियर पहुंची है. बताया जा रहा है कि टीम एक दिन पहले ही ग्वालियर आ गई थी. कार्रवाई से शहर के सराफा बाजार में हड़कंप मच गया है. 

पारस जैन का सराफा कारोबार पुश्तैनी व्यवसाय है. पारस ने पिछले कुछ सालों में शहर में बिल्डर के रूप में अपनी पहचान बनाई है. शहर में 10 से 12 जगह उनके टाउनशिप, मल्टी और अन्य प्रोजेक्ट चल रहे हैं. इंदौर से आए इनकम टैक्स अफसरों की टीम ने आज तड़के 4 बजे ही पारस जैन के मुरार सदर बाजार स्थित दुकान, पुश्तैनी मकान, चेतकपुरी और गोला का मंदिर में उनके घर सहित आधार दर्जन प्रोजेक्ट साइट्स को निगरानी में लेकर एक्शन लिया है. छानबीन के दौरान  दस्तावेज मिले हैं. इनकी जांच की जा रही है. कार्रवाई के चलते व्यापारी पारस जैन के घर और दुकानों पर पुलिस का सख्त पहरा भी है, और ना तो किसी को आने दिया जा रहा है और ना घर से बाहर जाने दिया जा रहा है. दस्तावेजों की जांच पड़ताल के बाद ही पता लगेगा कि टैक्स की कितनी चोरी हुई और आय से अधिक संपत्ति मिली या नहीं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

सराफा कारोबारियों में दहशत
मुरार के सदर बाजार में इंदौर से आए इनकम टैक्स के अफसरों ने पारस जैन की फर्म पारस ज्वैलर्स के यहां छापामार कार्रवाई की तो बाजार में हड़कंप मच गया। सुबह 9 बजे तक पूरा सदर बाजार का सराफा खुल जाता था, लेकिन सोमवार को दोपहर तक सभी सराफा दुकानें बंद रहीं। दुकानों के शटर ही व्यापारियों नहीं उठाए हैं.

ये भी पढ़ें: MP विधानसभा में किसानों के मुद्दे पर हंगामा, बर्बाद हुए गेहूं की बालियां लेकर पहुंचे MLA कुणाल चौधरी

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT