रायसेन: इंसानी बस्ती के पास 24 घंटे से घूम रहा टाइगर! फिर वन विभाग ने लिया ये एक्शन
Raisen News: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में पिछले 24 घंटे से एक टाइगर इंसानी बस्ती के पास ही घूम रहा है. लेकिन इसके बाद भी वन विभाग का अमला सक्रिय नहीं हुआ. गुरुवार को जब टाइगर लोगों को जिले के पठारी गांव की पहाड़ी पर टहलता हुआ दिखा तो लोगों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल […]

Raisen News: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में पिछले 24 घंटे से एक टाइगर इंसानी बस्ती के पास ही घूम रहा है. लेकिन इसके बाद भी वन विभाग का अमला सक्रिय नहीं हुआ. गुरुवार को जब टाइगर लोगों को जिले के पठारी गांव की पहाड़ी पर टहलता हुआ दिखा तो लोगों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल करना शुरू कर दिया. तब जाकर वन विभाग सक्रिय हुआ और अभी कुछ ही देर पहले वन विभाग का अमला टाइगर का रेसक्यू करने पठारी गांव पहुंचा है.
दरअसल पठारी गांव रायसेन के रातापानी अभ्यारण्य से मात्र 15 किमी. दूर है. ऐसे में अक्सर रातापानी से टाइगर और तेंदुए इंसानी बस्ती के पास आ जाते हैं. हालांकि अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है कि टाइगर ने इंसानों पर हमला किया हो लेकिन ग्रामीणों के पशुओं को अक्सर टाइगर और तेंदुए अपना शिकार बनाते हैं. 5 दिन पहले ही तेंदुए ने एक किसान की भेड़ों को अपना शिकार बना लिया था.
ये जानते हुए भी कि टाइगर और तेंदुए इस क्षेत्र में अक्सर सेंचुरी एरिया से बाहर निकलकर आ जाते हैं, वन विभाग का अमला लापरवाही बरतता है. गुरुवार को तो ग्रामीणों ने टाइगर का वीडियो ही वायरल कर दिया, जिसके बाद वन विभाग को मौके पर पहुंचना पड़ गया. फिलहाल रेसक्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. ट्रेंकुलाइज करने वाली टीम भी वन अमले के साथ पठारी गांव पहुंची है.
यह भी पढ़ें...
रायसेन: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता CM शिवराज से नाराज, बोल रहे ये बड़ी बात
वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
वन विभाग ने फिलहाल सभी ग्रामीणों को टाइगर के पास जाने से मना किया है और जिस इलाके में टाइगर घूम रहा है, वहां से दूर रहने की हिदायत दी है. दरअसल पठारी गांव के जिस पहाड़ी इलाके में इस समय टाइगर मौजूद है, वहां पर ग्रामीण अपने पशुओं को चराई के लिए लेकर जाते हैं. ऐसे में वन विभाग को डर है कि पशुओं को शिकार बनाने के चक्कर में टाइगर कहीं किसी इंसान पर हमला ना कर दे. फिलहाल टाइगर को पकड़ने की कवायद जारी है.