आपका जिला मुख्य खबरें

महिला बॉडी बिल्डरों के प्रदर्शन से भड़की सियासत, कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में साथ दिखे पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी!

Ratlam, Politics, Ratlam News, Madhya Pradesh
फोटो: विजय मीणा

Ratlam News: रतलाम में महिलाओं की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस ने आज इसके विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ किया और विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाली. हद तो तब हो गई जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी भी कांग्रेस के साथ आ गए और उन्होंने कांग्रेस के हनुमान चालीसा पाठ में भाग लिया.

दरअसल विधायक हॉल में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में महिला बॉडी बिल्डरों ने पोशाक पहनकर प्रदर्शन किया था. स्टेज पर बजरंगबली की मूर्ति थी. इसे लेकर कांग्रेस नेता आक्रोश में आ गए और इसे अश्लीलता बताते हुए सनातन संस्कृति का अपमान बताया. कांग्रेस नेताओं ने इसके विरोध में सोशल मीडिया पर कमेंट्स भी किए. इसी को लेकर कांग्रेस ने स्थल को गंगाजल से पवित्र करने और हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कही थी. आज कांग्रेस नेताओं ने हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया था. 

ये भी पढ़ें: CM शिवराज सिंह चौहान बोले, ‘MP में भगोरिया अब राजकीय पर्व और सांस्कृतिक धरोहर घोषित’

हनुमान चालीसा का किया आयोजन
कांग्रेस के आह्वान पर सोमवार को धानमंडी स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया,कांग्रेस के इस आयोजन में उस समय राजनेतिक तापमान और बढ़ गया जब भाजपा के कद्दावर नेता प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी भी रोजमर्रा की तरह दर्शन करने मन्दिर पहुंचे और हनुमान चालीसा पाठ में हिस्सा लिया. उल्लेखनीय है कि लंबे समय से पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी भाजपा में साइड लाइन चल रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस के साथ उनकी ये जुगलबंदी नए राजनीतिक समीकरणों को भी जन्म दे रही है.

प्रतिमा के सामने प्रदर्शन ठीक नहीं
भाजपा नेता हिम्मत कोठारी ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि मैं रोज ही यहां दर्शन करने आता हूं. हनुमान चालीसा चल रही थी. कोठारी ने कहा कि वैसे हनुमानजी की प्रतिमा रख कर इस तरह का प्रदर्शन ठीक नहीं है. दर्शन कर भाजपा नेता कोठारी लौट गए. उल्लेखनीय है कि बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष महिलाओं ने शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, इससे पूरे शहर में नाराजगी है.

कांग्रेस ने निकाली रैली
हनुमान चालीसा का पाठ के बाद कांग्रेस ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान मुर्दाबाद के नारों के साथ ही ‘हनुमानजी हम शर्मिंदा हैं जब तक ऐसे रावण जिंदा हैं’ के नारे लगाए और प्रदर्शन किया. बाद में कांग्रेसजन अपने वाहनों से रैली के रूप में बड़बड़ स्थित विधायक सभाकक्ष पहुंचे और आयोजन स्थल पर गंगाजल का छिड़काव कर किया. कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया था.

14 सेकेंड में बांधा साफा, गिनीज बुक में दर्ज होगा नाम? पुराणों में मिलता है इस मंदिर का उल्लेख, जानिए इस शक्तिपीठ की महिमा बस की चपेट में आने से युवक की मौत,गुस्साई भीड़ ने जलाई बस,देखें तस्वीरें कमलनाथ ने छेड़ा MP में पुरानी पेंशन स्कीम का मुद्दा, जानिए क्या है OPS? विवादों में रहने वाले सिंगर अनूप जलोटा ने दिया मोदी बनने का ये फार्मूला, देखें युवा कौशल योजना: 1 जून से रजिस्ट्रेशन, 1 जुलाई से पैसा, जानें पूरी प्रक्रिया शहीद दिवस पर MP में जारी हुई यूथ पॉलिसी, इसके बारे में तस्वीरों में जानें… मुरैना में जिला पंचायत सीईओ को भजिया क्यों तलना पड़े? तस्वीरों से जानें शिवराज सरकार के तीन साल हैं खास, उत्सव में गिनाई जाएंगी उपलब्धियां राजनेताओं की देवी क्यों कहा जाता है माता जालपा को? तस्वीरों से जानें रवीना की बेटी को जंगल में एक्टिंग की ABC सिखाएंगे अजय देवगन सदियों बाद मिट्टी के मलबे से बाहर आए नंदी, स्नान कराया तो मुस्करा दिए, देखें सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शुरू हुआ हिंदू नववर्ष, देखें तस्वीरें पौराणिक महत्व की ये शक्तिपीठ, साल भर लगता है आराधकों का तांता, देखें रवीना की बेटी कर रही हैं फिल्मी डेब्यू, देखें बचपन से लेकर जवानी की Photos गर्भवती काॅन्स्टेबल को नहीं मिली छुट्टी तो थाने के स्टाफ ने पूरी कराई ये खास रस्म MP अजब: महिला के माथे पर उभरा ओम का निशान, जमकर हो रही चर्चा हताश किसानों को मरहम लगाने खेतों में पहुंचे CM शिवराज, किए ये बड़े ऐलान भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा किनारे जुटते हैं तांत्रिक, हाेगी ये खास साधना चैत्र नवरात्र पर मैहर वाली शारदा भवानी माता के दरबार में 9 दिन सजेगा मेला