रतलाम: ट्रेन से गिरे युवक की संदिग्ध हालत में मौत, आरपीएफ जवान पर आरोप

MP News: रतलाम रेलवे स्टेशन से एक आरपीएफ जवान के भागते हुए और उसे यात्रियों द्वारा पकड़ने के प्रयास का एक वीडियो वायरल होने से रेलवे में हडकंप मच गया है. वीडियो में यात्रीगण जवान को पकड़ने के लिए चिल्लाते नजर आ रहे हैं. कह रहे है कि इसने एक यात्री को चलती ट्रेन से […]

Ratlam News, Railway News, MP News
Ratlam News, Railway News, MP News
social share
google news

MP News: रतलाम रेलवे स्टेशन से एक आरपीएफ जवान के भागते हुए और उसे यात्रियों द्वारा पकड़ने के प्रयास का एक वीडियो वायरल होने से रेलवे में हडकंप मच गया है. वीडियो में यात्रीगण जवान को पकड़ने के लिए चिल्लाते नजर आ रहे हैं. कह रहे है कि इसने एक यात्री को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. यह वीडियो में रिकार्ड घटना कल रात की उस समय की है, जब रतलाम स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन पहुची थी. उसके कुछ देर बाद ही स्टेशन मास्टर ने दीनदयाल नगर थाना पुलिस को सूचना दी, दिल्ली-मुंबई रेल लाइन स्थित कलीमी ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति कि लाश पड़ी हुई है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.

एक 40 वर्षीय व्यक्ति की लाश को पंचनामा बनाकर पीएम के लिए पहुचाया. इस व्यक्ति की शिनाख्त के दौरान पुलिस ने शव के कपड़ो की तलाशी के दौरान एक आधार कार्ड प्राप्त किया है. आधार कार्ड के अनुसार शव अजीत सिंह (40) निवासी अमृतसर (पंजाब) का बताया जा रहा है. घटनास्थल पर मृतक का सामान भी मिला है. प्रारंभिक जांच में पाया जा रहा है कि अजीत सिंह भरूच से अमृतसर जा रहा था.

ऐसा बताया जा रहा है कि कोच में सवार अन्य यात्रियों का आरपीएफ जवान पर आरोप था कि उसने अजीत सिंह को चलती ट्रेन से धक्का दिया, जिससे सामने दूसरे ट्रेक पर आने वाली ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. अजीत सिंह डीलक्स ट्रेन में सवार था.

यह भी पढ़ें...

RPF जवान को पकड़ने के लिए यात्री दौड़ाने
घटना के बाद ट्रेन जैसे ही रतलाम प्लेटफॉर्म नम्बर-6 पर पहुंची, वैसे ही आरपीएफ जवान को पकड़ने कोच में सवार यात्री उतरे और वीडियो बनाते हुए चलती ट्रेन से यात्री को फेंककर जान लेने का गंभीर आरोप भी लगाए. अब दीनदयाल नगर पुलिस जांच कर रही है. जांच उपरांत ही पता चलेगा की हादसा कैसे हुआ है. पुलिस ने सूचना पर रात में ही घटनास्थल का मुआयना कर लिया गया है. शव मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए रखा है.

    follow on google news