BJP विधायक के पिता RD प्रजापति का आरोप- पुलिस मेरा एनकाउंटर करना चाहती है.. SP बोले- उनकी सुरक्षा के लिए गई थी पुलिस
MP News: छतरपुर से चंदला से बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति के पिता और पूर्व विधायक आरडी प्रजापति के घर रात को एसपी सहित भारी पुलिस बल पहुंचा. बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति के पिता पूर्व विधायक आईडी प्रजापति के पेप्टिक टाउन निवास पर शनिवार को देर रात भारी पुलिस अमला पहुंचा था, जिसके कारण कॉलोनी में […]

MP News: छतरपुर से चंदला से बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति के पिता और पूर्व विधायक आरडी प्रजापति के घर रात को एसपी सहित भारी पुलिस बल पहुंचा. बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति के पिता पूर्व विधायक आईडी प्रजापति के पेप्टिक टाउन निवास पर शनिवार को देर रात भारी पुलिस अमला पहुंचा था, जिसके कारण कॉलोनी में चर्चाएं तेज हो गईं हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि हम वहां पर आरडी प्रजापति और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए गए थे. वहीं आरडी प्रजापति ने एमपी तक से बातचीत में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस उनका एनकाउंटर करना चाहती है.
वहीं रविवार को पुलिस टीम फिर से आरडी प्रजापति के घर पहुंची और वहां खड़ी उनकी गाड़ी से हूटर निकाल लिये पूर्व विधायक की नेम प्लेट भी निकाल ली है.
भारी पुलिस फोर्स देखकर कॉलोनी के लोग दहशत में आ गए. जिस कारण से लोग आपस में चर्चा करते हुए नजर आए कि आखिरकार इतनी फोर्स कॉलोनी में क्यों आई है? एसपी सचिन शर्मा ने भारी पुलिस बल पहुंचने की पुष्टि की. एसपी ने कहा कि आरडी प्रजापति 200 लोगों के साथ गढ़ा गए थे और उन्होंने वहां पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. हमारे पास सूचना था कि उनके घर पर हमला होने वाला है, इसलिए पुलिस बल को वहां पर भेजा गया था.
यह भी पढ़ें...

आरडी प्रजापति ने लगाए गंभीर आरोप
वहीं, आरडी प्रजापति एमपी तक से कहा कि मुझे किसी भी प्रकार का डर नहीं है. ना मुझे कोई धमकी मिली है. फिर पता नहीं क्यों मेरे घर के सामने अचानक इतनी फोर्स खड़ी हुई थी. मैं तो वहां पर था भी नहीं. क्या पता पुलिस मेरे घर में आरडीएक्स रखवा दे, मुझे आतंकी घोषित करा दे. पुलिस मुझे मरवाना चाहती है. मेरा एंकाउटर करना चाहती है. मैं अजाक्स की बैठक संबंधित कार्य हेतु भोपाल आया हुआ हूं.
हम उनकी सुरक्षा के लिए गए थे: एसपी सचिन शर्मा
एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि- देवस्थान गढ़ा में 200 लोगों के साथ शनिवार को आरडी प्रजापति गए थे, उन्होंने वहां पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, ऐसी शिकायत हमारे पास आई थी, हमें संदेह हुआ कि कहीं उनके घर पर कोई हमला न कर दे. इसलिए पुलिस टीम को उनकी सुरक्षा के लिए भेजा गया था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ तो हमारी टीम वापस लौट आई.
ऐसे शुरू हुआ विवाद
छतरपुर के लवकुश नगर थाना प्रभारी द्वारा बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति को अपमानित करने का मामला सामने आया था, जिसमें बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति के पिता पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने घटना के बाद बड़े आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी हेमंत नायक ने मेरे बेटे को गाली देकर नीचे बैठाया और अपमानित किया. आरडी प्रजापति ने टीआई को लाइन हाजिर करने के बजाए कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. टीआई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आरडी प्रजापति उग्र हो गए. उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अगर थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं हुई तो विधायक बेटे राजेश प्रजापति से इस्तीफा दिलवाएंगे.