अपना मध्यप्रदेश मुख्य खबरें

BJP विधायक के पिता RD प्रजापति का आरोप- पुलिस मेरा एनकाउंटर करना चाहती है.. SP बोले- उनकी सुरक्षा के लिए गई थी पुलिस

BJP leader RD Prajapati's allegation- Police wants to encounter me... SP said- We went for his security
पूर्व विधायक आरडी प्रजापति के घर के बाहर पुलिस बल. फोटो- लोकेश चौरसिया

MP News: छतरपुर से चंदला से बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति के पिता और पूर्व विधायक आरडी प्रजापति के घर रात को एसपी सहित भारी पुलिस बल पहुंचा. बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति के पिता पूर्व विधायक आईडी प्रजापति के पेप्टिक टाउन निवास पर शनिवार को देर रात भारी पुलिस अमला पहुंचा था, जिसके कारण कॉलोनी में चर्चाएं तेज हो गईं हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि हम वहां पर आरडी प्रजापति और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए गए थे. वहीं आरडी प्रजापति ने एमपी तक से बातचीत में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस उनका एनकाउंटर करना चाहती है.

वहीं रविवार को पुलिस टीम फिर से आरडी प्रजापति के घर पहुंची और वहां खड़ी उनकी गाड़ी से हूटर निकाल लिये पूर्व विधायक की नेम प्लेट भी निकाल ली है.

भारी पुलिस फोर्स देखकर कॉलोनी के लोग दहशत में आ गए. जिस कारण से लोग आपस में चर्चा करते हुए नजर आए कि आखिरकार इतनी फोर्स कॉलोनी में क्यों आई है? एसपी सचिन शर्मा ने भारी पुलिस बल पहुंचने की पुष्टि की. एसपी ने कहा कि आरडी प्रजापति 200 लोगों के साथ गढ़ा गए थे और उन्होंने वहां पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. हमारे पास सूचना था कि उनके घर पर हमला होने वाला है, इसलिए पुलिस बल को वहां पर भेजा गया था.

फोटो- लोकेश चौरसिया

आरडी प्रजापति ने लगाए गंभीर आरोप
वहीं, आरडी प्रजापति एमपी तक से कहा कि मुझे किसी भी प्रकार का डर नहीं है. ना मुझे कोई धमकी मिली है. फिर पता नहीं क्यों मेरे घर के सामने अचानक इतनी फोर्स खड़ी हुई थी. मैं तो वहां पर था भी नहीं. क्या पता पुलिस मेरे घर में आरडीएक्स रखवा दे, मुझे आतंकी घोषित करा दे. पुलिस मुझे मरवाना चाहती है. मेरा एंकाउटर करना चाहती है. मैं अजाक्स की बैठक संबंधित कार्य हेतु भोपाल आया हुआ हूं.

ये भी पढ़ें: विधायक राजेश प्रजापति के अपमान से आहत पिता RD प्रजापति रो पड़े, बोले- TI पर कार्रवाई नहीं हुई तो इस्तीफा देंगे

हम उनकी सुरक्षा के लिए गए थे: एसपी सचिन शर्मा
एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि- देवस्थान गढ़ा में 200 लोगों के साथ शनिवार को आरडी प्रजापति गए थे, उन्होंने वहां पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, ऐसी शिकायत हमारे पास आई थी, हमें संदेह हुआ कि कहीं उनके घर पर कोई हमला न कर दे. इसलिए पुलिस टीम को उनकी सुरक्षा के लिए भेजा गया था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ तो हमारी टीम वापस लौट आई.

ऐसे शुरू हुआ विवाद
छतरपुर के लवकुश नगर थाना प्रभारी द्वारा बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति को अपमानित करने का मामला सामने आया था, जिसमें बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति के पिता पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने घटना के बाद बड़े आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी हेमंत नायक ने मेरे बेटे को गाली देकर नीचे बैठाया और अपमानित किया. आरडी प्रजापति ने टीआई को लाइन हाजिर करने के बजाए कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. टीआई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आरडी प्रजापति उग्र हो गए. उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अगर थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं हुई तो विधायक बेटे राजेश प्रजापति से इस्तीफा दिलवाएंगे.

बेटी राशा की फिल्म शूटिंग से थकी रवीना हाे रही हैं रिचार्ज, शेयर की Photos 14 सेकेंड में बांधा साफा, गिनीज बुक में दर्ज होगा नाम? पुराणों में मिलता है इस मंदिर का उल्लेख, जानिए इस शक्तिपीठ की महिमा बस की चपेट में आने से युवक की मौत,गुस्साई भीड़ ने जलाई बस,देखें तस्वीरें कमलनाथ ने छेड़ा MP में पुरानी पेंशन स्कीम का मुद्दा, जानिए क्या है OPS? विवादों में रहने वाले सिंगर अनूप जलोटा ने दिया मोदी बनने का ये फार्मूला, देखें युवा कौशल योजना: 1 जून से रजिस्ट्रेशन, 1 जुलाई से पैसा, जानें पूरी प्रक्रिया शहीद दिवस पर MP में जारी हुई यूथ पॉलिसी, इसके बारे में तस्वीरों में जानें… मुरैना में जिला पंचायत सीईओ को भजिया क्यों तलना पड़े? तस्वीरों से जानें शिवराज सरकार के तीन साल हैं खास, उत्सव में गिनाई जाएंगी उपलब्धियां राजनेताओं की देवी क्यों कहा जाता है माता जालपा को? तस्वीरों से जानें रवीना की बेटी को जंगल में एक्टिंग की ABC सिखाएंगे अजय देवगन सदियों बाद मिट्टी के मलबे से बाहर आए नंदी, स्नान कराया तो मुस्करा दिए, देखें सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शुरू हुआ हिंदू नववर्ष, देखें तस्वीरें पौराणिक महत्व की ये शक्तिपीठ, साल भर लगता है आराधकों का तांता, देखें रवीना की बेटी कर रही हैं फिल्मी डेब्यू, देखें बचपन से लेकर जवानी की Photos गर्भवती काॅन्स्टेबल को नहीं मिली छुट्टी तो थाने के स्टाफ ने पूरी कराई ये खास रस्म MP अजब: महिला के माथे पर उभरा ओम का निशान, जमकर हो रही चर्चा हताश किसानों को मरहम लगाने खेतों में पहुंचे CM शिवराज, किए ये बड़े ऐलान भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा किनारे जुटते हैं तांत्रिक, हाेगी ये खास साधना