मुख्य खबरें इंदौर क्राइम

चोइथराम अस्पताल के रिटायर्ड डॉक्टर ने सी-21 माॅल के चौथे माले से कूदकर दी जान, चौंकाने वाली है वजह

Indore News Retired doctor of Choithram Hospital died by jumping from the fourth floor of C-21 Mall reason is shocking
इंदौर में चोइथराम अस्पताल से रिटायर डॉक्टर ने माल से कूदकर जान दे दी. फोटो- धर्मेंद्र कुमार शर्मा

Indore News: इंदौर के चोइथराम अस्पताल के रिटायर्ड डॉक्टर ने सी-21 माल की चौथी मंजिल से कूदकर जान देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है, जहां पुरानी बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या करना बताया जा रहा है. मामला विजय नगर थाना क्षेत्र के C 21 मॉल में 75 वर्षीय डॉ मनमोहन सोनी चौथी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली. सुबह 11 बजे बगैर खाना खाएं ड्राइवर के साथ घर से निकले थे.

डॉक्टर सोनी ड्राइवर को मॉल के बाहर खड़ा कर शॉपिंग करने का कहकर मॉल के अंदर चले गए. 3 घंटे तक ड्राइवर मॉल के बाहर खड़ा रहा. इस दौरान ड्राइवर ने कॉल किया तो बोले आ रहा हूं. बाद में अंदर गया तो पता चला कि डॉ सोनी दूसरी मंजिल से कूद गए हैं. ड्राइवर को मौके से 1 जूता ही मिला, इसके बाद ड्राइवर भी डीएनएस अस्पताल पहुंच गया.

इस खास बीमारी से पीड़ित थे डॉक्टर
घटना की जानकारी के बाद परिवार के सदस्य भी अस्पताल पहुंच गए. डॉ सोनी की 1 ही बेटी है, जो मुम्बई में रहती है. घटना की जानकारी के बाद बेटी परिवार सहित इंदौर के लिए रवाना हो गई है. डॉ मनमोहन सोनी रीड की हड्डी की बीमारी से ग्रसित थे. इलाज के लिए गुरुवार को बॉम्बे जाने वाले थे. 2 दिन पहले ही उनकी एमआरआई की गई बीमारी से परेशान होकर ही उन्होंने यह कदम उठाया है. जिन हालातों में खुदकुशी की गई है. सिर के बाल गिरने की वजह से उन्हें गंभीर चोटें आई थी. अस्पताल आने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. विजयनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: लव जिहाद: शादाब ने कबीर बनकर प्रेमजाल में फंसाया, 55 लाख रुपये की लगाई चपत; ऐसे हुआ खुलासा

हमने उनको ऊपर से गिरते देखा सिर के बल गिरने से उनको जादा चोट आई. उनकी घटना स्थल पर मौत हो गई थी. विजयनगर थाने के एएसआई भोला सिंह ने बताया कि अभी हमें सूचना मिली है. डॉक्टर मनमोहन ने आत्महत्या की है. उनकी मौत हो गई है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इंदौर में हैवान बना बेटा: अपने ही पिता को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, हत्या करके हुआ फरार

महाकालेश्वर मंदिर जाने पर बवाल के बाद सारा बोलीं- मुझे फर्क नहीं पड़ता.. बायसन को कान्हा से संजय टाइगर रिजर्व क्यों भेजा जा रहा? जानें नवाबी शहर भोपाल की वो अनदेखी तस्वीरें जो आपको भर देंगी रोमांच से महान रानी अहिल्याबाई होल्कर ने महेश्वर को क्यों बनाया था राजधानी? जानें कौन है मिर्ची बाबा, जिस पर लगा है रेप का आरोप, जो कैदियाें से पिट गए इस टाइगर रिजर्व से आई खुशखबरी, शावक के साथ नजर आई बाघिन MP के घर-घर से मंगाई जाएगी ईंट, ऐसा दिव्य-भव्य होगा सलकनपुर देवी लोक जिस महाकाल लोक में खर्च हुए 856 करोड़, वहां आंधी ने मचाई तबाही Vindhya Expressway से मिलेगी विंध्य के विकास को रफ्तार, जानें …ताकि कूनो में बची रहे चीतों की जान, लोग अब ‘ऊपर वाले’ की शरण में नए संसद भवन में दिखेगी इंदौर के कलाकार की चित्रकारी, देखें MP से है मशहूर सेलिब्रिटीज का कनेक्शन, जानें कौन किस शहर से है? मादा चीता को तलाशने निकली वन अमले पर चली गोलियां, 4 हुए घायल नए पार्लियामेंट हाउस का है MP से खास कनेक्शन, जानें पूरी कहानी रानी रूपमती और बाज बहादुर की अद्भुत प्रेम कहानी, जानें क्यों रह गई अधूरी? अंतरिक्ष में गूंजेगा ‘जय महाकाल’, बाबा के नाम पर इसराे करेगा ये बड़ा काम इस शादी की सिवनी से US तक चर्चा, पंडित को मिली इतनी दक्षिणा कि.. पिता की बात को बेटे जय ने बनाई ताकत, फिर आई UPSC से ये बड़ी खुशखबरी इस सवाल का जवाब देकर आयशा बनी UPSC की ‘सिकंदर’ कॉमेडी के नए अंदाज में दिखेंगे नवाजुद्दीन, फिल्म पर किया ये खुलासा