आपका जिला इंदौर मुख्य खबरें

धर्म संस्कृति सम्मेलन में बोले मोहन भागवत- भारत को गुरू बनाना चाहती है दुनिया

Mohan Bhagwat, Madhya Pradesh, Burhanpur, RSS, MP News

Madhya Pradesh: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के दौरे पर आए. सर संघचालक मोहन भागवत ने बुरहानपुर के रेवा गु्र्जर भवन में आयोजित धर्म संस्कृति सम्मेलन को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने पंथ और जाति का भेद मिटाने की बात कही. वसुधैव कुटुंबकम की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि आरएसएस की शाखा जो एक घंटा सिखाती है, उसे 23 घंटे निभाना है.

मोहन भागवत के साथ इस कार्यक्रम में शंकराचार्य, महामंडलेश्वर हरिहरानंद महाराज अमरकंटक, जितेंद्रनाथ महाराज श्रीनाथ पीठाधेश्वर सहित अन्य संत उपस्थित थे. धर्म संस्कृति सम्मेलन में मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से हजारों की संख्या में लोग शामिल होने के लिए पहुंचे. कार्यक्रम में धर्म और संस्कृति विषय के ऊपर चर्चा की गई.

दूसरी भाषा में नहीं धर्म
धर्म संस्कृति सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि हम जिसको धर्म कहते हैं, वह सारी दुनिया का एक ही है. धर्म शब्द दूसरी भाषा में नहीं है. लेकिन दुनिया जिसको रिलीजन कहती है, वह सबके अलग-अलग है. शिवाजी महाराज ने पूरा जीवन लगा दिया धर्म रक्षण के लिए, अपनी राज्य प्राप्ति के लिए नहीं किया. धर्म के लिए जान जोखिम में डालने के लिए काम किया. यहां की प्रजा की छाती पर और आज की भाषा में कहें तो हिन्दू, मुसलमान दोनों की छाती पर रौंदकर चल रही थी बादशाहियां और सल्तनतें, उनको ठीक किया.

विश्व ही मेरा घर
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि ये जात-पात, पंथ-संप्रदाय और पूजा के भेद छोड़ दो. यह विश्व ही मेरा घर है, यह मानकर चलो. सबका ख्याल रखकर अपना ख्याल रखना है. सभी के मुख से मंगल विचार, मंगल वाणी निकलना चाहिए. देश की भक्ति, सभी के प्रति सद्भाव होना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक घंटे जो शाखा सिखाती है उसे 23 घंटे अपनाना है.

भारत को गुरू बनाना चाहती है दुनिया
सर संघचालक मोहन भागवत ने कहा कि दुनिया का ध्यान भारत की तरफ है. भारत को गुरू बनाना चाहती है दुनिया, लेकिन भारत को इसके लिए तैयार होना पड़ेगा. इस दौरान उन्होंने जात-पात और पंथ की दीवारों को अलग करने की बात कही. मोहन भागवत ने वसुधैव कुटुंबम की तरफ इशारा किया. उन्होंने कहा कि धर्म छोड़ना नहीं है, मैं बड़ा बनूंगा सबको बड़ा बनाउंगा. मेरा लाभ होता है तो कम से कम मेरे गांव का लाभ होना चाहिए. यह विचार लेकर चलना है.

ये भी पढ़ें: ‘भगवान राम को मिला आयकर विभाग का नोटिस’, अजीबोगरीब है मामला, खुद जानिए

मां पीताम्बरा पर बड़े-बड़े राजनेता क्यों लगाते हैं हाजिरी? जानें मॉलदीव से कम खूबसूरत नहीं MP की संस्कार राजधानी , मन मोह लेंगे प्राकृतिक नजारे उम्र सिर्फ 3 साल और याद है पूरा हनुमान चालीसा, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड नीम करोली बाबा का क्या है मध्यप्रदेश कनेक्शन? तस्वीरों से जानें धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी को लेकर क्यों हैं इतने चर्चे कौन हैं शिवरंजनी तिवारी? जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मान चुकी है ‘प्राणनाथ’ सीहोर में बोरवेल में फंसी सृष्टि के रेस्क्यू में आया ये अहम मोड़, जानें केंद्रीय मंत्री की बेटी की Royal Wedding में पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर..