आपका जिला

सागर लोकायुक्त टीम ने सब इंजीनियर को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

In Chhatarpur municipality of Madhya Pradesh, the team of Sagar Lokayukta has arrested Sub Engineer Baburam Chaurasia of the construction department red-handed while accepting a bribe of Rs 30,000.

Chhatarpur News:  मध्यप्रदेश की छतरपुर नगरपालिका में सागर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निर्माण विभाग के सब इंजीनियर बाबूराम चौरसिया को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.नगरपालिका में पदस्थ निर्माण विभाग के सब इंजीनियर ने मकान निर्माण के लिए  30 रुपये की मांग की थी.

जानकारी के अनुसार छतरपुर की नगरपालिका में पदस्थ निर्माण विभाग के सब इंजीनियर बाबूराम चौरसिया द्वारा 11 मकानों के निर्माण की स्वीकृति हेतु 30 रुपये की मांग पिछले कुछ समय से की जा रही थी. जिसको लेकर आर्किटेक्ट उमेश चौरसिया ने रिश्वत देने से पहले इसकी शिकायत लोकायुक्त सागर की टीम को कर दी. जिसके बाद लोकायुक्त सागर की टीम ने सब इंजीनियर को रंगे हाथों गिरफ्तार करने का प्लान बनाया गया.

आज आर्किटेक्ट उमेश चौरसिया को 30 हजार रुपये लेकर नगरपालिका भेजा जिसके बाद पीछे से लोकायुक्त सागर की टीम पहुंच गई, और बाबूराम चौरसिया सब इंजीनियर रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हो गए.

मकान निर्माण के लिए मांगी गई थी रिश्वत
आर्किटेक्ट उमेश चौरसिया ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि 11 मकानों के निर्माण हेतु स्वीकृति के लिए पिछले 1 साल से लगातार फाइलें लगी हुई है. जिसको लेकर सब इंजीनियर बाबूलाल चौरसिया टालमटोल कर रहे थे,और आखिरी में उन्होंने रिश्वत लेने के लिए अपना मुंह खोलते हुए राशि बता दी. जिसके बाद हमारे द्वारा इस बात की शिकायत लोकायुक्त में की गई और आज उन्हें 30 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर दिए गए. जिसके बाद सागर लोकायुक्त की टीम ने कार्यवाही करते हुए सब इंजीनियर को गिरफ्तार किया है.

वही लोकायुक्त के अधिकारी का कहना है कि हमारी विभाग में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि निर्माण स्वीकृति हेतु रिश्वत मांगी जा रही है जिसको लेकर फरियादी द्वारा आज रिश्वत दी गई और हमारी टीम ने यह पूरी कार्यवाही को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें: PEB की परीक्षाओं के लिए अब सिर्फ एक बार देना होगा आवेदन शुल्क, आदेश जारी

Vindhya Expressway से मिलेगी विंध्य के विकास को रफ्तार, जानें …ताकि कूनो में बची रहे चीतों की जान, लोग अब ‘ऊपर वाले’ की शरण में नए संसद भवन में दिखेगी इंदौर के कलाकार की चित्रकारी, देखें MP से है मशहूर सेलिब्रिटीज का कनेक्शन, जानें कौन किस शहर से है? मादा चीता को तलाशने निकली वन अमले पर चली गोलियां, 4 हुए घायल नए पार्लियामेंट हाउस का है MP से खास कनेक्शन, जानें पूरी कहानी रानी रूपमती और बाज बहादुर की अद्भुत प्रेम कहानी, जानें क्यों रह गई अधूरी? अंतरिक्ष में गूंजेगा ‘जय महाकाल’, बाबा के नाम पर इसराे करेगा ये बड़ा काम इस शादी की सिवनी से US तक चर्चा, पंडित को मिली इतनी दक्षिणा कि.. पिता की बात को बेटे जय ने बनाई ताकत, फिर आई UPSC से ये बड़ी खुशखबरी इस सवाल का जवाब देकर आयशा बनी UPSC की ‘सिकंदर’ कॉमेडी के नए अंदाज में दिखेंगे नवाजुद्दीन, फिल्म पर किया ये खुलासा कॉन्फिडेंस और फोकस से संस्कृति ने पाई बड़ी कामयाबी, जानें सक्सेस मंत्र कांग्रेस की नारी सम्मान योजना, महिलाओं का फायदा या वोट की राजनीति, जानें पत्नी की मोहब्बत में पति ने किया ऐसा काम, हर कोई कर रहा चर्चा MP की ये IFS अफसर चर्चा में, किया ऐसा काम, लोग बोले- बेटी बहादुर है.. बाजीराव की मस्तानी के पिता थे महान प्रतापी राजा, क्या आप जानते हैं? ये है MP का स्विट्जरलैंड, प्राकृतिक नजारे देख दिल हो जाएगा बाग-बाग केरल स्टोरी और हिन्दू राष्ट्र पर जया किशोरी ने कह दी बड़ी बात, जानें सलकनपुर देवी महालोक का खूबसूरत मॉडल आया सामने, आपने देखा क्या?