Satna crime news; सतना में 5 नकाबपोशों ने फिल्मी स्टाइल में लूट को अंजाम दिया है. शराब कंपनी के मुनीम की गोली मार कर हत्या के बाद बदमाश 22 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए हैं. बदमाशों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब मुनीम सेंट्रल बैंक के सामने कार से उतर रहा था. पूरी घटनाक्रम बैंक के सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुआ है. आरोपियों की तलाश में शहर की नाकेबंदी की गई है. मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए है. बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर डेढ़ बजे 5 नकाबपोश बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है.
जानकारी के मुताबिक सतना में शराब कंपनी रोजवुड सप्लायर्स का मुनीम संजय सिंह रोज की तरह कैश लेकर बैंक के लिए निकला था. मुनीम के पास करीब 22 लाख रुपए थे. नकाबपोश 5 बदमाशों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ठीक सामने घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने मुनीम की कनपटी में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई .दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई.
गाड़ी से उतरते ही चला दी गोलियां
मुनीम संजय सिंह के साथ आए ड्राइवर दिनेश बारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, कि वह रोज कंपनी के लोटस सिटी में मौजूद ऑफिस से सेंट्रल बैंक पैसा जमा करवाने मुनीम को साथ लेकर आता था. आज जब वह यहां संजय सिंह को लेकर पहुंचा तो जैसे ही वे बैग लेकर गाड़ी से उतरने लगे,गोली चलने की आवाज आई. वह कुछ समझता-संभलता तब तक बाइक सवार बदमाश भाग निकले. इस वारदात के दौरान वहां मौजूद रहे लोगों ने फायरिंग की आवाज सुनी, कुछ ने हत्या और लूट की इस वारदात को सामने से भी देखा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाश तमंचे लहराते हुए झंकार टॉकीज के रास्ते बरदाडीह की तरफ भागे.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि भाटिया ग्रुप शराब ठेकेदार जो है, उनका ये मुनीम था संजय सिंह है रूटीन में जो कैश था उसे जमा करने आए थे. जब वो अपने ड्राइवर के साथ वैन से पहुंचा और गाड़ी से उतरने लगे तो कुछ लड़के जो संभवतः पहले से इंतजार कर रहे थे. फायर करके उनका बैग लेकर भाग गए. संजय सिंह की मौके पर मौत हो गई. काफी क्लू हमें मिले हैं हम लगातार उसपर काम कर रहे हैं. घटना के बाद हमने सीसीटीवी फुटैच जांच किए हैं जिनमें आरोपी घटना को अंजाम देते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: रीवा: शर्मनाक! गाय के बछड़े से किया रेप, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस