mptak
Search Icon

राहुल गांधी के लिए ऐसी दीवानगी देखकर आप भी हो जाएगें गाने को मजबूर ‘एक मुलाकात जरूरी है सनम’

राहुल जैन

ADVERTISEMENT

Seeing such craze for Rahul Gandhi, you too will be compelled to sing 'Ek Mulakat Zaroori Hai Sanam'
Seeing such craze for Rahul Gandhi, you too will be compelled to sing 'Ek Mulakat Zaroori Hai Sanam'
social share
google news

अAshoknagar news:  लाेगों में चहेते नेता या अभिनेताओं के लिए कई तरह की दीवानगी आपने देखी होगी.  किसी का आइडियल कोई नेता, अभिनेता या फिर माता पिता होते हैं. वो उनके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. वो उनसे मुलाकात या देखने बस के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. राहुल गांधी के प्रति ऐसी ही दीवानगी अशोकनगर जिले में देखने को मिली है. युवक का दावा है कि उसने 14 साल से अन्य नही खाया है. वह केवल दूध के सहारे ही जीवित है. जब तक उसकी मुलाकात राहुल गांधी से नही हो जाती वह खाना नही खाएगा. युवक ने मुलाकात के लिए प्रदेश के बड़े नेताओं से भी सिफारिशें की हैं लेकिन इसके बावजूद भी मुलाकात नही हो पाई है. बस इसी कारण आज युवक राहुल गांधी से मुलाकात के लिए  मुंगावली विधानसभा से दिल्ली के लिए पैदल निकल चुका है.

जानकारी के मुताबिक अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा के बमोरी खुटिया गांव का निवासी महेंद्र सिंह कटारिया पिछले 14 वर्षों से अन्न, फल, सब्जी त्याग कर केवल दूध पर निर्भर रहकर उपवास कर रहा है, और उसने इसलिए यह प्रण लिया हुआ है कि उसको राहुल गांधी से मिलना है. प्रदेश के कई छोटे बड़े नेताओं से गुहार के बाद भी वह राहुल से मुलाकात करने में सफल नही हो सका. 

ये भी पढ़ें: सीएम शिवराज ने गाया ‘एक हजारों में मेरी बहना’, सज्जन सिंह वर्मा का तंज- ‘चुनाव आए तो बहना याद आ गई’

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

14 साल से केवल दूध के सहारे जीवित रहने का दावा
महेंद्र सिंह कटारिया का दावा है कि वह पिछले 14 सालों से केवल दूध के सहारे ही जीवित है. उन्होंने अन्न, फल, सब्जी का त्याग कर राहुल गांधी से मुलाकात के बाद ही इनका सेवन करने की कसम खाई है. वह कई बार उनसे मुलाकात के लिए प्रयास कर चुके है. इसके लिए वे प्रदेश हर छोटे बड़े नेता से सिफारिस भी कर चुके हैं. लेकिन महेंद्र की मुलाकात राहुल से अभी तक नही हो पाई.

मुगावली से दिल्ली तक पैदल यात्रा
महेंद्र सिंह ने सब दरवाजे खंगालने के बाद भी राहुल से उनकी मुलाकात नही पाई. ऐसे मे उन्होंने अब खद ही मुलाकात का मन बना लिया और अपने घर से पैदल निकलकर दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं.  महेंद्र का कहना अब इस बार हम जरूर ही राहुल गांधी से मुलाकात कर पाएंगे इसीलिए वो पैदल निकले हैं. 14 सालों की तपस्या शायद अब पूरी हो सके. इसी उम्मीद के साथ घर से निकले हैं.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक पज्जन के ऊपर 50 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, UP की नोएडा पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT