mp politics: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे पूर्व मंत्री दीपक जोशी के असंतोष का मामला अब बढ़ता ही जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से उनकी बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में जाने की अटकलें लगातार चल रही हैं. इन अटकलों की खबरों के बीच बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के ही वरिष्ठ नेता दीपक जोशी के संपर्क में हैं. इस बीच बीजेपी के वरिष्ठतम नेताओं में गिने जाने वाले रघुनंदन शर्मा ने दीपक जोशी मामले में अपनी ही पार्टी को बड़ी नसीहत दे दी है.
रघुनदंन शर्मा का कहना है कि जब किसी पार्टी को छोड़कर लोग जाने लगते हैं और किसी अन्य पार्टी को ज्वॉइन करने लगते हैं तो जनता के बीच भी यह हवा चलने लगती है कि जिस पार्टी को छोड़कर नेता जा रहे हैं, वह चुनाव में हार रही है और जिस पार्टी को नेता ज्वॉइन कर रहे हैं, वह चुनाव जीत रही है. रघुनदंन शर्मा ने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि यह सोचना पार्टी और संगठन का काम है कि इस तरह की हवा चुनाव से पूर्व जनता के बीच न चलने लगे.
रघुनदंन शर्मा ने कहा कि पार्टी में कोई नाराज नहीं है. छोटे-छोटे मुद्दे हैं जिन्हें बातचीत से हल किया जा सकता है लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को अब यह सोचना होगा कि पार्टी छोड़कर जाने की बात करने वाले नेताओं से बात की जाए और जनता के बीच पार्टी को लेकर किसी भी तरह की निगेटिव हवा न बने, उसे सुनिश्चित किया जाए. आपको बता दें कि रघुनदंन शर्मा अमूमन अपनी ही पार्टी पर हमलावर होते रहे हैं. भोपाल में बीजेपी कार्यालय को तोड़कर नया कार्यालय बनाने का सबसे मुखर विरोध भी रघुनदंन शर्मा ने ही किया था.
नेता प्रतिपक्ष बोले, दीपक जोशी को अब कांग्रेस में ही मिलेगा पूरा सम्मान
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने माहौल देखते हुए अपना बयान जारी कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि दीपक जोशी को अब पूरा सम्मान सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही दे सकती है. बीजेपी अब उनको वो सम्मान नहीं दे पाएगी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिस व्यक्ति के पिता ने पार्टी को सींचा और आज इस लायक बनाया की वो सत्ता में है, उसका अपमान हो रहा है. डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी के कई पूर्व मंत्री और अन्य नेता भी कांग्रेस के संपर्क में हैं और उनकी जो भी डिमांड हैं, हमने उनके बारे में पीसीसी चीफ कमलनाथ को बता दिया है.
ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री दीपक जोशी बीजेपी से खफा, अब थामेंगे इस पार्टी का हाथ? CM शिवराज पर लगाए गंभीर आरोप