MP Crime: मध्य प्रदेश के भिंड से हत्या की दिल दहला देने वाली कहानी सामने आ रही है. एक प्रेमी ने प्रेमिका को पाने के लिए हदें पार कर दीं और पति का दोस्त बनकर उसकी हत्या कर दी. यही नहीं, वह उसके शव को 2 दिन तक जंगल में जलाता रहा. इसके बाद जले हुए शव के अवशेष बोरी में भरकर चंबल नदी में भी विसर्जित कर दिया. दिल दहलाने वाली यह घटना भिंड के गोहद चौराहा थाना इलाके की है, जहां पति-पत्नी के बीच पत्नी का पुराना प्रेमी आ गया और उसने अपनी प्रेमिका के पति को मौत की नींद सुला दिया.
गोरमी इलाके के कोट परोसा गांव के रहने वाले मोनू भदोरिया की शादी भिंड की रहने वाली रेखा तोमर के साथ हुई थी. रेखा तोमर शादी करके अपनी ससुराल में पहुंच गई लेकिन वह अपने पहले प्यार को नहीं भूल सकी. रेखा ने अपने प्रेमी अनुराग चौहान का नाम का पहला अक्षर ए अपने हाथ पर गुदवा रखा था. अपनी पत्नी के हाथ पर ए अक्षर गुदा हुआ देखकर मोनू और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था.
झगड़े से तंग आकर पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने का प्लान
पति मोनू के साथ होने वाली रोज-रोज की लड़ाई से रेखा तंग आ चुकी थी. रेखा गुपचुप तरीके से अपने प्रेमी अनुराग चौहान से फोन पर बातचीत करती थी. रेखा ने अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया, इसके लिए दोनों ने तय किया कि पति को जान से मार देते हैं. इसके बाद प्रेमी अनुराग ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली.

हत्या से पहले प्रेमिका के पति को बनाया दोस्त
रेखा ने अनुराग को बताया कि उसका पति बाहर गया हुआ है और 9 फरवरी को ट्रेन से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगा. इतनी जानकारी मिलने पर अनुराग चौहान मोटरसाइकिल लेकर ग्वालियर पहुंचा और अनुराग ने अपनी मोटरसाइकिल अपने दोस्त को दे दी. इसके बाद अनुराग मोनू का इंतजार करने लगा. मोनू ट्रेन से उतरकर रेलवे स्टेशन से बाहर निकला और भिंड जाने वाली बस में चढ़ गया. अनुराग भी मोनू के साथ बस में सवार हो गया और अनुराग ने धीरे-धीरे बस में ही मोनू से दोस्ती कर ली.
ये भी पढ़ें: वहशीपन से निकली ऐसी क्रूरता, अपने ही नवजात की गर्दन पर चढ़ गई मां; पढ़ें एक मां के जल्लाद बनने की कहानी
लिफ्ट देने का झांसा देकर मोनू की कर दी हत्या
अनुराग ने अपने खौफनाक मंसूबे कामयाब करने के लिए मोनू से दोस्ती कर ली और उससे कहा कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ कार से मेहगांव से मुरैना जा रहा है रास्ते में ही तुम्हारा गांव पड़ता है तो मेरे साथ कार से चलो हम तुम्हें तुम्हारे गांव पर ही छोड़ देंगे. मोनू ने अनुराग की बात का भरोसा कर लिया और वह बस से उतर कर अनुराग के साथ एक कार में बैठ गया. इस कार में अनुराग के तीन दोस्त करण तोमर, किशन चौहान और शैलेंद्र बघेल पहले से ही सवार थे. अनुराग ने अपनी इन्हीं तीन दोस्तों के साथ मिलकर गमछे से मोनू की गला दबाकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: गुना में स्कूल के फेयरवेल में आई छात्रा पर सनकी प्रेमी ने चलाई गोली… कट्टा फेंककर आरोपी फरार
मोनू के पिता ने कराई थी गोहद चौराहा थाने में शिकायत
मोनू के पिता रघुवीर सिंह ने 10 फरवरी को गोहद चौराहा थाने में अपने बेटे मोनू की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने जब इस मामले की पड़ताल की तो पुलिस को मालूम हुआ कि मोनू की पत्नी के संबंध किसी गैर मर्द के साथ भी हैं. इसी पड़ताल के बाद पुलिस ने शक के आधार पर अनुराग को हिरासत में लिया और पूछताछ में अनुराग ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पुलिस ने मृतक मोनू की पत्नी समेत अनुराग और उसके तीन साथियों को किया गिरफ्तार
पूरे मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने मृतक मोनू की पत्नी रेखा तोमर समेत उसके प्रेमी अनुराग और हत्या में सहयोग करने वाले अनुराग के तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
1 Comment
Comments are closed.