पं. धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों के सवाल पर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने दिया चौंकाने वाला जवाब

सर्वेश पुरोहित

ADVERTISEMENT

Shankaracharya Nischalanand Saraswati gave a shocking answer on question of Pt Dhirendra Shastri miracles
Shankaracharya Nischalanand Saraswati gave a shocking answer on question of Pt Dhirendra Shastri miracles
social share
google news

MP News: गोवर्धन मठ पुरी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि देश में धर्म के नाम पर ही नहीं पत्रकारिता के नाम पर भी इन दिनों दुकानें चल रही हैं. शंकराचार्य ने रविवार सागरताल-जलालपुर रोड स्थित तोमर फॉर्म पर संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि ‘धर्म के बिना राजनीति की कल्पना नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि राजनीति और धर्म एक दूसरे के पूरक हैं. राजधर्म ही राजनीति है और राजनीति ही राजधर्म है. राजनीति बिना धर्म के चल ही नहीं सकती.’

ग्वालियर प्रवास पर शंकराचार्य ने पत्रकारवार्ता में बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों को लेकर पूछे गए सवाल पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं गुरुग्रंथ और गोविंद की कृपा से बोलता हूं. दर्शन और विज्ञान में सामंजस्य बैठाकर बोलता हूं. किसी पर कटाक्ष नहीं करता और कहीं भी मेरा विरोध नहीं है. अगर कोई संत या महात्मा का द्वेष के कारण विरोध करता है तो वह विरोध कोई महत्त्व नहीं रखता.

महंत धीरेंद्र शास्त्री संत हैं या कथावाचक इस प्रश्न पर जगदगुरू शंकराचार्य ने कहा कि मैं उनके जीवन चरित्र का अध्ययन करने के लिए शंकराचार्य नहीं हुआ हूं. एक बार पास आए हैं. 24 घंटे में ग्रंथ लिखता हूं राष्ट्र का चिंतन करता हूं. किसी व्यक्ति की जीवनी में नहीं पढ़ता हूं लेकिन मैंने सुना है कि हिंदुओं को भटकने से बचाने वाले वो हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

जो देश हमसे अलग हुए वो भूखमरी की कगार पर
पड़ोसी देशों में अस्थिरता के सवाल पर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि मैं तीस साल शंकराचार्य बना था, जिमखाना इलाके में, जो क्षेत्र मेरठ में मुस्लिम बाहुल्य है, वहां कह चुका हूं कि भारत अखंड हो और आज भी कहता हूं. उन्होंने बताया कि जो देश हमसे अलग हुए हैं, सभी की दुर्दशा है. इसी के चलते पाकिस्तान भुखमरी से जूझ रहा है.

ये भी पढ़ें: हिंदू राष्ट्र को लेकर बागेश्वर वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- ‘संसद में कुछ होने वाला है..’

ADVERTISEMENT

पत्रकारों ने सवाल पूछा कि आजकल साधू संत भ्रम फैला रहे हैं, उनकी बहुत सी दुकानें चल रही हैं. उसके जवाब में शंकराचार्य ने कहा- पत्रकारिता को लेकर भी बहुत दुकान चल रही हैं. संतों से ज्यादा पत्रकारों की दुकान चल रही हैं, पत्रकारिता के नाम पर सबसे ज्यादा दुकान चल रही हैं.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: उमा भारती ने सीएम शिवराज का फूलों से किया ऐसा स्वागत, खुद मुख्यमंत्री रह गए हैरान; देखें VIDEO

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT