SHEOPUR NEWS: मध्यप्रदेश के श्योपुर की विजयपुर एसडीएम कार्यालय पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने काफी हंगामा किया. दरअसल कार्यकर्ता इस बात से नाराज थे कि एक दिन पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर जनपद पंचायत में आयोजित हुए कार्यक्रम में डॉ.भीमराव आंबेडकर की तस्वीर नहीं रखी गई. कार्यकर्ताओं ने इसे डॉ.भीमराव आंबेडकर का अपमान बताया है. इसलिए एक बड़ी रैली कर एसडीएम ऑफिस पहुंचकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
भीम आर्मी के आरोप हैं कि एक दिन पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडावंदन के दौरान जनपद पंचायत विजयपुर के सीईओ शैलेन्द्र सिंह ने जानबूझकर डॉ भीमराव आंबेडकर की तस्वीर हटाई. समारोह स्थल पर महात्मा गांधी और डॉ.भीमराव आंबेडकर दोनों की तस्वीर रखी थी लेकिन जनपद सीईओ ने वहां से आंबेडकर की तस्वीर हटा दी. ऐसा करके उन्होंने डॉ.भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है. इसलिए प्रशासन को ऐसे जनपद सीईओ को तत्काल निलंबित करना चाहिए.
एसडीएम ने बोला, कार्रवाई का निर्णय कलेक्टर करते हैं
एसडीएम ऑफिस पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को शांत कराने एसडीएम नीरज शर्मा आए. उन्होंने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं से कहा कि इस मामले में वे कोई निर्णय नहीं ले सकते हैं. लेकिन वे कलेक्टर को पूरे मामले से अवगत कराएंगे. कार्रवाई का निर्णय कलेक्टर ही कर सकते हैं. इसके बाद भीम आर्मी ने एसडीएम को अपना ज्ञापन सौंपकर अपना प्रदर्शन समाप्त किया.
जनपद सीईओ पर अभद्रता करने के लगाए आरोप
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाए हैं कि कार्यक्रम के बाद जब जनपद सीईओ शैलेंद्र सिंह से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने अभद्रता से बात की. कार्यकर्ताओं ने उनको बोला कि गणतंत्र दिवस पर डॉ.भीमराव आंबेडकर की तस्वीर तो लगना चाहिए और खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐसे निर्देश भी दिए हैं तो फिर क्यों उनकी तस्वीर को कार्यक्रम स्थल से हटाया जा रहा है, लेकिन जनपद सीईओ ने कोई जवाब नहीं दिया. इसलिए उनके खिलाफ निलंबन कार्रवाई की मांग भीम आर्मी द्वारा की जा रही है.