Sheopur news: अपने विवादित बयानों और प्रदर्शनों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले मध्यप्रदेश के श्योपुर से कांग्रेस विधायक एक बार फिर बड़े विवाद को लेकर चर्चा में हैं. इस बार विधायक जंडेल पर एक व्यक्ति की बाइक छुड़ाने के लिए महिला सब इंस्पेक्टर को फोन पर गाली देने का आरोप लगा है. इसका एक ऑडियो भी वायरल हो गया है. मामले में महिला सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर अजाक थाना पुलिस ने एमएलए के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. उधर एमएलए जंडेल भी अपनी सफाई देने सामने आए है और महिला एसआई से अपशब्द बोलने से इंकार कर इसे अपने खिलाफ षडयंत्र बता रहे है.
दरअसल श्योपुर जिले के मानपुर थाने में पदस्थ महिला उप निरीक्षक माधवी शाक्य ने बीती शाम वाहन चैकिंग के दौरान एक ग्रामीण की बाइक पकड़ ली थी. इसके बाद ग्रामीण अपनी बाइक को वहीं छोड़कर चला गया और फिर उस बाइक को पुलिस थाने ले गई. इसी बीच ग्रामीण ने अपनी बाइक छोड़ने की सिफारिश के लिए कांग्रेस विधायक जंडेल को फोन लगाकर महिला उप निरीक्षक माधवी शाक्य से बात करा दी. विधायक ने महिला उप निरीक्षक को खरी खोटी सुनाते हुए अश्लील गाली दे डाली. जब महिला उप निरीक्षक ने विधायक से अश्लील गाली देने का विरोध जताया तो विधायक ने महिला थानेदार को धमकाते हुए कहा कि तुम मुझे गोली मरवा देना.
ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल
महिला सब इंस्पेक्टर और विधायक की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियाे के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई. पीड़ित एसआई माधवी अजाक थाने जा पहुँची. जहां मामले में अजाक थाना पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर विधायक बाबू जंडेल के खिलाफ भादंवि की धारा 186,509, 294 तथा एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. महिला सब इंस्पेक्टर माधवी सिंह शाक्य का कहना है कि विधायक ने मुझे वेबजह गाली दी हैं. वह एससी वर्ग से हैं यह एमएलए जंडेल जानते थे. मेने अजाक थाने में एमएलए के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
बाबू जंडेल बाले- मेरे खिलाफ षडयंत्र है ये
इस मामले में कांग्रेस विधायक ने सामने आकर कहा है कि मैं भोपाल था तभी एक ग्रामीण ने फोन पर बताया कि मेरी बाइक पुलिस ने पकड़ ली है, और छोड़ने के एवज में पैसे मांग रहे हैं. इस बारे में मैने महिला पुलिस कर्मी से फोन पर बात जरूर की लेकिन अपशब्द नहीं बोले मेरी भाषा ग्रामीण परिवेश की है. इसी कारण गलतफहमी हो रही है और मेरे खिलाफ ये सब षडयंत्र रचा जा रहा है. यहां बतादे कि विधायक जंडेल आए दिन अजीब बयान बाजी और प्रदर्शनों को लेकर राजनैतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बने रहते है. वे पिछले दिनों बाढ़ के मुद्दे को लेकर विधानसभा में कुर्ता फाड़ प्रदर्शन कर चुके है, तो कई दफा बिजली के पोल पर चढ़कर बिजली सप्लाई चालू कर सुर्खिया बटोर चुके हैं. विधायक पर पहले भी पुलिस प्रकरण दर्ज हो चुके हैं. अब ये नया विवाद उनके लिए बड़ी मुशीबत बन सकता है.
एसपी बोले- वारंट जारी करेंगे
मामले में एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि ऑडियो सामने आने के बाद इस संबंध में महिला सब इंस्पेक्टर से बात की है. घटना की पुष्टि होने के बाद महिला एसआई द्वारा विधायक के खिलाफ आज शनिवार को अजाक थाने में केस दर्ज करा दिया गया है. जरूरत पड़ी तो विधायक के खिलाफ वारंट भी जारी करेंगे.
ये भी पढ़ें: गुना: दिग्विजय सिंह पत्रकारों को देखकर क्यों मांगने लगे माफी? बताईं नफरत की 5 वजह, जानें पूरा मामला