sheopur news: श्योपुर जिले में 10 दिन पहले गल्ला व्यापारी की दुकान से दिनदहाड़े 10 लाख रुपए की लूट की सनसनी खेज वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है.पुलिस ने 3 शातिर लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से चोरी की गई 10 लाख रूपये नगदी समेत घटना में इस्तेमाल की गई एक अपाचे बाइक को भी जप्त किया है. पकड़े गए आरोपियों से शुरुआती पूछताछ में अन्य स्थानों पर हुई कई चोरी और लूट की वारदातों के अहम सुराग मिले है. पुलिस द्वारा किए गए खुलासे में सीसीटीवी फुटेज मददगार साबित हुई है. घटना में पकड़े गए आरोपियों पर चंबल एडीजीपी ने 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.
एसपी आलोक कुमार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, आरोपियों ने पिछले 1 मार्च को विजयपुर के खाद व गल्ला व्यापारी की गोयल इंडस्ट्रीज दुकान से 10 लाख रुपए चुराए थे, जबकि, व्यापारी इस घटना को लूट का नाम दे रहे थे,
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 4 पुलिस थानों की अलग-अलग टीमें बनाकर संभावित लोगों से पूछताछ की.इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि, दतिया जिला निवासी प्रकाश नगर में रहने वाले सूर्या उर्फ राधे मोगिया, राजा मोगिया, छीछा उर्फ गब्बर मोगिया ने इस घटना को अंजाम दिया है.
सीसीटीवी की मदद से पकड़े गए शातिर चोर
बीते 1 मार्च को दिनदहाडे एसडीएम बंगले के सामने गल्ला व्यापारी सौम्य गोयल की दुकान से अज्ञात बदमाशो द्वारा दुकान में घुसकर 10 लाख रुपए लूट की शिकायत दर्ज करायी गई थी. विजयपुर थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की गंभीरता से अवगत कराया गया. जिसके बाद एएसपी के नेतृत्व में पुलिस की 7 टीमें आरोपियों की तलाशी में लगाई गई. टीमो द्वारा घटनास्थल के आसपास एवं रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जिनसे आरोपियों का सिमरई चौराहे से होते हुए ग्वालियर जाने का सुराग लगा. बाद में सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की सहायता से क्लू मिलते गए. जिसके बाद कंजर, पारदी और मोंगिया समुदाय के डेरे चैक किए गए तो दतिया जिले में 3 संदेही सूर्या मोंगिया, राजा और छीछा मोंगिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पकड़े गए आरोपी शातिर बदमाश है, जो एमपी के दूसरे शहरों में भी इस तरह की घटनाएं कर चुके हैं. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
व्यापारियों ने ली राहत की सांस
व्यापारियों ने लूट की पूरी रकम के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने पर खुशी जाहिर की है. बता दें कि गल्ला व्यापारी की दुकान से हुई लूट की बड़ी वारदात पुलिस के लिए बड़ी चुनोती बनी हुई थी. वही व्यापारिक संगठन भी सड़को पर उतर आए थे. घटना का राजपाश होने के बाद पुलिस के साथ ही इलाके के लोगो ने भी राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें: श्योपुर: दिनदहाड़े लूट से मची सनसनी, गल्ला व्यापारी से दस लाख लूटकर भागे बदमाश