MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस में बड़ा नेता बनने की होड़ लगी हुई है और होड़ इस बात की भी है कि और बड़ा कैसे बना जाए. कोई विधानसभा में झूठ बोलता है (जीतू पटवारी), निलंबित हो जाता है. कोई विधानसभा में नियमावली फाड़ देता है, कोई दिव्यांग को मारकर बड़ा बनने की कोशिश करता है. कोई तो ऐसे बयान देता है कि मध्य प्रदेश और देश में मुस्लिम समुदाय की संख्या कम हो रही है. वहीं कंकाली मंदिर के पुजारियों पर हुए हमले को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है.
सीएम शिवराज ने कहा…
कमलनाथ जी को यह लगता है कि कहीं वह छोटे न रह जाएं. इसलिए छोटे मियां तो छोटे मियां, बड़े मियां सुभान अल्लाह. वो खातेगांव में जाकर बयान देते हैं कि खातेगांव के मतदाता नशे में हैं, नशे में क्यों है..? बोले कि वह लगातार बीजेपी को जीता रहे हैं इसलिए नशे में है. क्या ये जनता का अपमान नहीं है..?
रानी कमलापति जी के बारे में कांग्रेसी नेताओं की टिप्पणी संपूर्ण जनजातीय समुदाय का अपमान
सीएम ने कहा- ‘नशे में जनता को कहने वाले क्या खुद वो नशे में नहीं है..? जनता के प्रति यह इनकी सोच है.’ CM ने कहा, कांग्रेस की अंतर्कलह और गुटबाजी में एक-दूसरे को छोटा बनाने के लिए उटपटांग बयान देने का अभियान चला हुआ है. प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ. अत्यंत शर्मनाक है! रानी कमलापति जी के बारे में कांग्रेसी नेताओं द्वारा की गई टिप्पणी सम्पूर्ण जनजातीय समाज का अपमान है.’
शिवराज सरकार में इंसान के घर से लेकर भगवान तक का घर सुरक्षित नहीं: कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा- ‘रायसेन जिले के कंकाली माता मंदिर में जिस तरह से चोरी हुई और दो पुजारियों के ऊपर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया, उससे पता चलता है कि शिवराज सरकार में इंसान के घर से लेकर भगवान तक का घर सुरक्षित नहीं है. इससे पहले सलकनपुर देवी माता के मंदिर में भी चोरी की वारदात हो चुकी है.’
रायसेन जिले के कंकाली माता मंदिर में जिस तरह से चोरी हुई और दो पुजारियों के ऊपर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया, उससे पता चलता है कि शिवराज सरकार में इंसान के घर से लेकर भगवान तक का घर सुरक्षित नहीं है। इससे पहले सलकनपुर देवी माता के मंदिर में भी चोरी की वारदात हो चुकी है।
क्या…— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 19, 2023
‘क्या मैं मुख्यमंत्री से जान सकता हूं कि चुनाव के वर्ष में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित ना करके, वे क्या संदेश देना चाह रहे हैं. यह सर्वविदित है कि धार्मिक स्थलों पर किसी भी तरह की वारदात तनाव उत्पन्न करती है और उससे प्रदेश की शांति को खतरा उत्पन्न होता है.’
कमलनाथ ने कंकाली मंदिर भेजी टीम
रायसेन जिले के कंकाली माता मंदिर में पुजारियों पर हुए प्राणघातक हमले की घटना पर पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ एक्शन में. पीसीसी अध्यक्ष के निर्देश पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी आज दोपहर 2:00 बजे कंकाली माता मंदिर पहुंचेंगे. वे पीड़ित पुजारियों से भी मुलाकात करेंगे. कमलनाथ ने पहले ही इस घटना को धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया है.
ये भी पढ़ें: MP में कट्टरता फैलाने वाले मदरसे रडार पर! CM ने ऐसे की कानून-व्यवस्था की समीक्षा