Madhya Pradesh cabinet: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में सरकार वोटरों के साथ ही अपनी पार्टी के नेताओं को भी साधने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में निगम मंडल, बोर्ड और प्राधिकरण के अध्यक्षों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. नवीनतम जारी आदेशों के मुताबिक प्रताप कसोरिया, दिनेश कुमार अंगारिया, सीताराम बाथम और डॉ. निशांत खरे को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है.
चुनावों से पहले दल-बदल का दौर तेजी से चलता है. नाराज नेता दूसरी पार्टी में शामिल हो जाते हैं. ऐसे में लगता है कि शिवराज सरकार नहीं चाहती है कि ऐन वक्त पर ऐसा कोई नुकसान झेलना पड़े. इसी को देखते हुए चुनावी साल में अलग-अलग तरह से पार्टी के नेताओं को साधने की तैयारी की जा रही है. अगर देखा जाए तो इस महीने कुल 16 लोगों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
4 अध्यक्षों को बनाया कैबिनेट मंत्री
डॉ. निशांत खरे- युवा आयोग के अध्यक्ष, प्रताप करोसिया- राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष, दिनेश अंगारिया- भारिया जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष
और सीताराम बाथम- मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. विधानसभा चुनावों से पहले शिवराज सरकार के इस फैसले को बड़ा दांव माना जा रहा है.
पहले इन्हें मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा-
इससे पहले अप्रैल महीने की शुरुआत में निगम मंडल, बोर्ड और प्राधिकरण के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों को कैबिनेट और राज्यमंत्री बनाया गया था.
1: कृष्ण मोहन सोनी- बीडीए अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला.
2: वेद प्रकाश शर्मा- योग आयोग के अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला.
3: रामदयाल प्रजापति- माटी कला बोर्ड अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला.
4: भागचंद उइके- राज्य प्रवासी आयोग अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला.
5: भगवानदास गोंडाने- श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला.
6: घनश्याम पिरोनिया- बांस विकास प्रशिकरण अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री दर्जा मिला.
7: रामलाल रोतेले- कोल विकास प्रधिकरण अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री दर्जा मिला.
8: रफत वारसी- हज कमेटी अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री दर्ज मिला.
9: सुनील पांडे- बीडीए उपाध्यक्ष,राज्यमंत्री दर्जा मिला.
10: अनिल अग्रवाल- बीडीए उपाध्यक्ष, राज्यमंत्री दर्जा मिला.
11: नन्दराम कुशवाह- राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम उपाध्यक्ष, राज्यमंत्री दर्जा मिला.
12: राकेश शुक्ला- उपाध्यक्ष आईडीए, राज्यमंत्री दर्जा मिला.