अपना मध्यप्रदेश मुख्य खबरें

शिवराज सरकार का आखिरी बजट आज, 3.20 लाख करोड़ का बजट पेश होने का अनुमान, वित्त मंत्री का तिलक कर पत्नी ने किया रवाना

mp budget 2023-24: मध्यप्रदेश सरकार सुबह 11 बजे विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत करेगी. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा टैबलेट से पढ़कर बजट भाषण देंगे. टैबलेट की मदद से बजट पहली बार प्रस्तुत किया जाएगा. शिवराज सरकार का ये चौथा और अंतिम बजट होगा. इसके बाद नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. इसलिए […]
Updated At: Mar 01, 2023 10:01 AM
फोटो: एमपी तक

mp budget 2023-24: मध्यप्रदेश सरकार सुबह 11 बजे विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत करेगी. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा टैबलेट से पढ़कर बजट भाषण देंगे. टैबलेट की मदद से बजट पहली बार प्रस्तुत किया जाएगा. शिवराज सरकार का ये चौथा और अंतिम बजट होगा. इसके बाद नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. इसलिए ये बजट शिवराज सरकार का आखिरी बजट बोला जा रहा है. सुबह 9 बजे वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा घर से पूजा करके निकले. विधानसभा जाने से पहले वित्त मंत्री ने प्रदेश की सुख-शांति की मनोकामना की. इसके बाद उनकी पत्नी ने उनका तिलक किया और फिर बजट प्रस्तुत करने वाला बैग उनको थमाया. जिसमें बजट प्रस्तुत करने के लिए टैबलेट और कुछ दस्तावेज रखे हुए थे.

मध्यप्रदेश विधानसभा के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि बजट को टैबलेट पर पढ़कर वित्त मंत्री सुनाएंगे और विधानसभा सदस्यों को भी बजट को पढ़ने और सुनने के लिए टैबलेट दिए जाएंगे. पहली बार मध्यप्रदेश सरकार का बजट पूरी तरह से पेपरलैस होने जा रहा है. मीडिया को भी बजट की प्रति पेनड्राइव के जरिए ही दी जाएगी. सूत्रों के अनुसार इस बार का बजट 3 लाख 20 हजार करोड़ रुपए का अनुमानित हो सकता है.

वित्तीय वर्ष 2022-23 में सरकार ने 2.79 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया था. जिसे बढ़ाकर अब 3.20 लाख करोड़ रुपए करने का अनुमान लगाया जा रहा है. सुबह 9.30 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय में एक कैबिनेट बैठक भी बजट को लेकर होगी. जिसमें बजट भाषण को एप्रूवल कैबिनेट की तरफ से दिया जाएगा.

23 साल में 20 गुना बढ़ गया मध्यप्रदेश का बजट
वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश सरकार ने 16 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया था. आज 23 साल बाद मध्यप्रदेश सरकार लगभग 3 लाख 20 हजार करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत कर सकती है. इस प्रकार बीते 23 सालों में मध्यप्रदेश के बजट में 20 गुना की वृद्धि दर्ज की गई है. इस दौरान मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति आय भी बढ़कर अब एक लाख 40 हजार रुपए तक हो चुकी है. बीजेपी से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस बार का बजट लगभग हर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. बीजेपी का दावा है कि इस बार के बजट से हर वर्ग को संतुष्टि मिलेगी.

बजट में महिलाओं पर रहेगा फोकस
इस बार के बजट में महिलाओं पर अधिक फोकस करने की तैयारी मध्यप्रदेश सरकार कर रही है. बजट में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के जरिए एक हजार रुपए मासिक देने को लेकर बात होगी. इसके साथ ही 45 लाख महिलाओं का कारोबार बढ़ाने के लिए कम ब्याज पर कर्ज दिलाने का ऐलान बजट में हो सकता है. अगले सात महीने में 87 हजार नई भर्तियों के लिए बजट में 4 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया जा सकता है.

बेरोजगारी को लेकर विधानसभा में दिया जवाब
मध्यप्रदेश सरकार ने विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में बेरोजगारी को लेकर आंकड़े स्पष्ट किए हैं. अब तक की स्थिति में प्रदेश में 39 लाख युवा बेरोजगारी झेल रहे हैं और इस अवधि में सिर्फ 21 युवाओं को सरकारी और अर्द्धसरकारी संस्थाओं में रोजगार मिला है। रोजगार कार्यालयों के संचालन के लिए इस दौरान करोड़ों रुपए सरकार खर्च कर रही है.  पिछले साल यह संख्या 30 लाख के करीब थी.

विधानसभा में आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश, CM बोले- एमपी की आर्थिक स्थिति मजबूत; विपक्ष लाएगा कटौती प्रस्ताव

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
संगमरमर के पहाड़ों के बीच चलती हैं नावें, यहां की खूबसूरती देखते रह जाएंगे विंध्य पहाड़ियों पर बसा है मध्य प्रदेश का ‘खुशियों का गांव’, दुनियाभर में है चर्चित MP की इस गुफा में की थी महाबली भीम ने तपस्या! हजारों साल पहले से मौजूद हैं शैलचित्र कितने अमीर हैं बागेश्वर बाबा, एक कथा आयोजन पर कितना आता है खर्चा? जानें कुमार विश्वास एक रामकथा का कितना चार्ज करते हैं? जानकर चकरा जाएंगे आप चट्टानों को तराशकर हजारों साल पहले बनाए गए हैं ये मंदिर, शिल्प की सुंदरता कर देगी हैरान चंबल में गुंडों से घिर गई लड़की के संघर्ष की कहानी है ‘अपूर्वा’, चर्चा में फिल्म बेमौसम बारिश से कांपा मध्य प्रदेश, IMD ने बताया अभी नहीं मिलेगी राहत ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई चंबल के ’12th फेल’ IPS मनोज शर्मा की कहानी? एक समय इस पहाड़ी एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे Nawazuddin Siddiqui! फिर हुआ विवाद भीड़भाड़ से दूर MP में है ये खूबसूरत जगह, गोवा से ज्यादा दिलकश हैं नजारे मध्य प्रदेश में है ये खूबसूरत जगह, जिस पर आया IAS सृष्टि का दिल MP में यहां खुद सरकार चलाते हैं रामराजा! पुलिस भी देती है सलामी ‘द रेलवे मैन’ सीरीज से चर्चा में आई ये एक्ट्रेस, पिता चलाते थे ट्रक MP में यहां संगमरमरी वादियों के बीच होती है बोटिंग, यूरोप जैसे खूबसूरत लगते हैं नजारे MP में मिलता है टिकट और राजस्थान में लगती है लाइन! अनोखा है ये रेलवे स्टेशन MP का ये लड़का बना सबसे कम उम्र का IES ऑफिसर, कैसे किया कमाल इंदौर आए हैं और ये 5 स्पॉट नहीं देखे तो यात्रा का मजा रह जाएगा अधूरा रात में ही क्यों गुलजार होता है इंदौर का सराफा बाजार? दिलचस्प है वजह 750 साल पुराना है चंदेरी की साड़ियों का इतिहास? जानें क्यों होती हैं इतनी महंगी?