MP Politics: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार नई शराब नीति लेकर आई है. इस पर आए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान के बाद हंगामा खड़ा हो गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी को मध्यप्रदेश की माटी से, यहां के संस्कारों और यहां की संस्कृति से लगाव नहीं है. वो यहां की जड़ों से नहीं जुड़े हैं.
सीएम शिवराज ने कहा- “वो मध्य प्रदेश को मदिरा प्रदेश कह रहे हैं, यह प्रदेश का अपमान है. यह प्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता का अपमान है. यह प्रदेश की संस्कृति, परंपराओं का अपमान है. मध्य प्रदेश के भोले-भाले लोग मेहनती, ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ और देशभक्त हैं. आप उनका अपमान कर रहे हैं. प्रदेश की जनता को ऐसे आहत मत कीजिए. आप का विरोध हमसे है तो आप हमें गाली दीजिए, लेकिन हम मध्य प्रदेश का अपमान सहन नहीं करेंगे.”
मुख्यमंत्री ने कहा- ‘भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अगर आबकारी नीति बनाई है तो जन भावनाओं को देखते हुए बनाई है. माताओं बहनों के सम्मान को देखते हुए बनाई है. नशे को हतोत्साहित करने के लिए बनाई है. आपने उस समय फैसला किया था शराब ठेकेदार, उप दुकान खोल सकेंगे. उसकी राशि तय कर दी थी कितने करोड़ देकर उप दुकान खोल लेंगे.’
ये भी पढ़ें: मदिरा प्रदेश के बयान पर हंगामा; अब कमलनाथ बोले- मैं क्या, ये तो उमा भारती कह रही हैं..?
हमने शराब को हतोत्साहित करने की नीति बनाई: सीएम
CM ने कहा- ‘कमलनाथ जी आपकी सरकार ने लाइसेंस के नियम को आसान करने की नीति बनाई थी. ऑनलाइन शराब बिकेगी, महिलाओं बहनों के लिए अलग से शराब की दुकान होंगी. आप की नीति बनती तो ठेकेदारों के लिए बनती थी. दवाब में बनती थी उनके हिसाब से बनती थी. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की नीति है नशे को हतोत्साहित करने के लिए, माता बहन और बेटी के सम्मान को बरकरार रखने के लिए, इसलिए हमने तय किया कि हम सारे अहाते बंद करेंगे.’
‘आप हमारा विरोध करें लेकिन मध्यप्रदेश का अपमान ना करें. कम से कम मध्यप्रदेश के लिए तो आपके मन में सम्मान का भाव होना चाहिए. आपने प्रदेश का अपमान किया है जनता इसे सहन नहीं करेगी. शिवराज ने कांग्रेस सरकार का गजट नोटिफिकेशन भी दिखाया, जिसमें जिसमें शराब की उपदुकाने खोलने का निर्णय लिया गया था.
ये भी पढ़ें: शराब नीति पर CM शिवराज, बोले- प्रदेश में नहीं खुलेगी नई वाइन शॉप, पीकर गाड़ी चलाई तो लगेगा आजीवन प्रतिबंध
छिंदवाड़ा में कहा था- मदिरा प्रदेश हो गया एमपी
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में शिवराज सिंह चौहान की हाल ही में जारी की गई आबकारी नीति पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था एक समय में जब हमसे पूछा जाता था कि आप कहां से हैं, हम कहते थे हम एमपी से हैं. लोग समझ जाते थे कि एमपी मतलब मध्य प्रदेश परंतु आज शिवराज सरकार में एमपी का अर्थ मदिरा प्रदेश हो गया है.
कमलनाथ के बयान के खिलाफ भाजपा ने पुतला फूंका
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमत्री कमलनाथ के उस बयान पर अब विरोध शुरु हो गया कमलनाथ ने कहा था. मध्यप्रदेश अब मदिरा प्रदेश हो गया इस बयान को लेकर भाजपा ने शाजापुर मे कमलनाथ का पुतला फूंका है.