बागेश्वर बाबा से मिलने जा रही कथित प्रेमिका शिवरंजनी अचानक पहुंच गई अस्पताल

Chhatarpur News: छतरपुर के बागेश्वर धाम के लिए निकली एमबीबीएस की छात्रा शिवरंजनी तिवारी छतरपुर पहुंच गई हैं और बाबा बागेश्वर धाम से कुछ ही दूरी पर रह गई हैं. शिवरंजनी तिवारी वह हैं, जो गंगोत्री से कलश भरकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलने आई हैं. हर किसी को इंतजार इस बात का है […]

Alleged girlfriend Shivranjani, who was going to meet Bageshwar Baba, suddenly reached the hospital
Alleged girlfriend Shivranjani, who was going to meet Bageshwar Baba, suddenly reached the hospital
social share
google news

Chhatarpur News: छतरपुर के बागेश्वर धाम के लिए निकली एमबीबीएस की छात्रा शिवरंजनी तिवारी छतरपुर पहुंच गई हैं और बाबा बागेश्वर धाम से कुछ ही दूरी पर रह गई हैं. शिवरंजनी तिवारी वह हैं, जो गंगोत्री से कलश भरकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलने आई हैं. हर किसी को इंतजार इस बात का है कि 16 जून आए और शिवरंजनी बागेश्वर धाम पहुंचकर बाबा से मिलें. शिवरंजनी ने कहा कि बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री उनके प्राणनाथ हैं. इसी को लेकर सबकी उत्सुकता बढ़ गई है.

अब अचानक मुलाकात के एक दिन पहले ही शिवरंजनी की पैदल यात्रा के दौरान तबियत बिगड़ने की खबर सामने आई है. शिवरंजनी तिवारी के छतरपुर पहुंचते ही लू और दस्त लग गई, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. दरअसल बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलने जा रही शिवरंजनी की छतरपुर पहुंचते ही तबियत बिगड़ने लगी, तो उन्हें इलाज के लिए बुधवार की रात जिला अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों की टीम ने शिवरंजनी तिवारी का चेकअप करते हुए रेस्ट करने की सलाह दी है.

डॉक्टर्स ने दी आराम करने की सलाह

यह भी पढ़ें...

डॉक्टर्स ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शिवरंजनी को लूज मोशन होने की वजह से शरीर मे वीकनेस आ गई है, और ऐसे में अब उन्हें रेस्ट करना चाहिए. और फिलहाल वह प्राथमिक इलाज कराते हुए अपने किसी परिचित बालो के घर जा चुकी हैं. डॉक्टरों का साफ तौर पर कहना है कि अगर रेस्ट नहीं करेगी तो तबियत और भी बिगड़ सकती है.

ये भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री से है विवाह की इच्छा, गंगोत्री से जल लेकर निकली MBBS की ये छात्रा

क्या तय समय पर हो पाएगी शिवरंजनी की अपने प्राणनाथ से मुलाकात
एक दिन बाद ही शिवरंजनी की दी हुई 16 तारीख है जिस दिन वे उनके कहे अनुसार अपने प्राणनाथ से मुलाकात करेंगी. ऐसे में शिवरंजनी की तबियत बिगड़ना कहीं उनकी इस मुलाकात में खलल पैदा न कर दे, सबको इस मुलाकात का बेसबरी से इंतेजार है कि आखिर किस कारण शिवरंजनी ने इतनी लंबी पैदल यात्रा निकाली है. हर कोई जानना चाहता है कि शिवरंजनी जिन्हें अपना प्राणनाथ मानती हैं वे भी क्या उन्हें अपनाएंगे?

हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुकी हैं शिवरंजनी
जैसा आपको पता ही है कि गंगोत्री से शिवरंजनी तिवारी ने कलश पद यात्रा शुरू की जो लगभग 1000 किमी की थी. जिसे उन्होंने एक माह में पूरा कर लिया है. क्या यह संभव है? शिवरंजनी तिवारी अचानक बीमार हो गई. जिनका इलाज छतरपुर जिला अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर्स ने उनको आराम करने की सलाह दी है. ऐसे में शिवरंजनी अपने की परिचित के घर जा चुकी हैं, जहां वे आराम कर रही हैं. अब सबको इंतेजार केवल इस बात का है कि क्या शिवरंजनी अपने दिए हुये समय पर बागेश्वर धाम पहुंच पाएगी और अपने प्राणनाथ से मुलाकात में सफल हो पाएंगी.

ये भी पढ़ें: ‘मैं आ रही हूं मेरे प्राणनाथ…’ छतरपुर पहुंची धीरेंद्र शास्त्री की दीवानी शिवरंजनी

    follow on google news