Murder In Agar Malwa: आगर मालवा जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी है. एक बार फिर लिव इन में रह रही युवती पार्टनर के गुस्से की भेंट चढ़ गई. आगर मालवा में लिव इन में रहने वाले एक मजदूर ने अपनी पार्टनर की नृशंस हत्या कर दी. दोनों मजदूरी का काम करते थे और लंबे वक्त से साथ में रह रहे थे. काम के लिए महाराष्ट्र से आगर मालवा आए थे, लेकिन वापस जाने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था, इसी बीच आरोपी ने अपनी पार्टनर की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की पूछताछ की जा रही है.
महाराष्ट्र से मजदूरी के लिए आए युवक ने अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी. दोनों मजदूरी का काम करते थे और लंबे वक्त से रिलेशनशिप में रह रहे थे. महाराष्ट्र से आगर मालवा आया ये जोड़ा साथ में मजदूरी करता था. जानकारी के मुताबिक सुबह के वक्त दोनों के बीच में झगड़ा शुरू हो गया था, जिसके बाद आरोपी ने भारी फावड़े से युवती को मारकर उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: प्यार में पागल महिला ने पति को रास्ते से हटाने के लिए रची घिनौनी साजिश, प्रेमी के साथ मिलकर कर डाला ये काम
घर जाने को लेकर हुआ था झगड़ा
महाराष्ट्र के अमरावती की रहने वाली रेशमा आगर मालवा में मजदूरी करती थी. आरोपी नितिन भी साथ में ही मजदूरी का काम करता था. दोनों लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. हालांकि दोनों के बीच में कुछ दिनों से झगड़े हो रहे थे. जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच आगर मालवा में रहकर मजदूरी करने और महाराष्ट्र वापस जाने को लेकर झगड़ा हो रहा था. नितिन अपने घर महाराष्ट्र वापस जाना चाहता था, जबकि पैसों की तंगी के कारण महिला वापस नहीं जाना चाहती थी. इसी बात को लेकर शुरू हुआ झगड़ा हद से बढ़ गया और आरोपी ने लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी.
फावड़े से मारकर की हत्या
थाना प्रभारी विवेक सागरिया ने बताया कि दोनों महाराष्ट्र से आए थे. दोनों मजदूर संतरे तोड़ने का काम करते थे. सुबह युवती की हत्या कर दी गई. थाना प्रभारी ने बताया कि भूसा निकालने वाले फावड़े से युवती को मारकर उसकी हत्या की गई है. शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उसके ऊपर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.