मुख्य खबरें इंदौर राजनीति

MPPSC कार्यालय के बाहर फूटा छात्रों का गुस्सा, शिवराज सरकार के विरोध में प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

Protest, MPPSC, Madhya Pradesh, MP News, Congress, Student
हाथ में पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते हुए अभ्यार्थी

Madhya Pradesh: एमपीपीएससी की परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों ने आज इंदौर में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर उग्र प्रदर्शन किया. आयुष विभाग के लिए कराई गई परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं किए जाने से छात्रों में रोष है. इसे लेकर आज छात्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतर गए और विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. अभ्यार्थी अपने हाथों में ‘शिवराज से डरना बंद करो’, ‘हर मामले में फेल शिवराज’ जैसे पोस्टर लिए हुए खड़े थे.

दरअसल 2022 में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी की परीक्षा हुई थी. पीएससी द्वारा आयोजित इस परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं. रिजल्ट जारी करने को लेकर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी की परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी लंबे समय से मुख्यमंत्री से मांग कर रहे थे. लेकिन अभी तक इसका परिणाम घोषित नहीं किया गया है.

रिजल्ट घोषित नहीं होने से नाराज अभ्यार्थी
आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी की परीक्षा देने वाले छात्रों ने इंदौर में लोक सेवा आयोग कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. छात्रों की मांगों को लेकर कांग्रेस और एनएसयूआई भी उनके साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई. छात्रों का कहना है कि 2022 में आयोग द्वारा पीएससी के लिए पोस्ट निकाली गई थी, लेकिन उसका रिजल्ट आज तक जारी नहीं किया गया है. इसलिए आज नाराज छात्रों ने पीएससी कार्यालय का घेराव किया था.

मिला सिर्फ आश्वासन
एमपीपीएससी की डिप्टी सेक्रेटरी राखी सहाय ने कहा कि आज कुछ लोग ज्ञापन लेकर आए हैं, जिसमें उनका कहना है कि आयुष विभाग की जो परीक्षा हुई थी , उसका रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है. उनको आश्वासन दिया है कि उनके एग्जाम हो चुके हैं और जल्द ही उसका रिजल्ट घोषित किया जाएगा. इस परीक्षा को लेकर अधिकारी ने कहा कि जिन का एक्सपीरियंस है उसका एचआरएम का है और उसका बोनस मार्क्स मिला है और इसके बोनस मार्क्स विभाग द्वारा तय किए जाएंगे. क्योंकि उसके कुछ मापदंड होते हैं. आयुष विभाग कमेटी द्वारा जल्द ही आयुष विभाग के परीक्षा परिणाम घोषित करेगा.

छात्रों का कहना है कि इसके पहले भी रिजल्ट को लेकर प्रदर्शन किया गया था, तब भी उन्हें केवल आश्वासन दिया गया था. लेकिन अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किया.

ये भी पढ़ें: महिला कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय को थमाया नोटिस, विधायक आकाश उतरे बचाव में

MP के घर-घर से मंगाई जाएगी ईंट, ऐसा दिव्य-भव्य होगा सलकनपुर देवी लोक जिस महाकाल लोक में खर्च हुए 856 करोड़, वहां आंधी ने मचाई तबाही Vindhya Expressway से मिलेगी विंध्य के विकास को रफ्तार, जानें …ताकि कूनो में बची रहे चीतों की जान, लोग अब ‘ऊपर वाले’ की शरण में नए संसद भवन में दिखेगी इंदौर के कलाकार की चित्रकारी, देखें MP से है मशहूर सेलिब्रिटीज का कनेक्शन, जानें कौन किस शहर से है? मादा चीता को तलाशने निकली वन अमले पर चली गोलियां, 4 हुए घायल नए पार्लियामेंट हाउस का है MP से खास कनेक्शन, जानें पूरी कहानी रानी रूपमती और बाज बहादुर की अद्भुत प्रेम कहानी, जानें क्यों रह गई अधूरी? अंतरिक्ष में गूंजेगा ‘जय महाकाल’, बाबा के नाम पर इसराे करेगा ये बड़ा काम इस शादी की सिवनी से US तक चर्चा, पंडित को मिली इतनी दक्षिणा कि.. पिता की बात को बेटे जय ने बनाई ताकत, फिर आई UPSC से ये बड़ी खुशखबरी इस सवाल का जवाब देकर आयशा बनी UPSC की ‘सिकंदर’ कॉमेडी के नए अंदाज में दिखेंगे नवाजुद्दीन, फिल्म पर किया ये खुलासा कॉन्फिडेंस और फोकस से संस्कृति ने पाई बड़ी कामयाबी, जानें सक्सेस मंत्र कांग्रेस की नारी सम्मान योजना, महिलाओं का फायदा या वोट की राजनीति, जानें पत्नी की मोहब्बत में पति ने किया ऐसा काम, हर कोई कर रहा चर्चा MP की ये IFS अफसर चर्चा में, किया ऐसा काम, लोग बोले- बेटी बहादुर है.. बाजीराव की मस्तानी के पिता थे महान प्रतापी राजा, क्या आप जानते हैं? ये है MP का स्विट्जरलैंड, प्राकृतिक नजारे देख दिल हो जाएगा बाग-बाग