Madhya Pradesh: एमपीपीएससी की परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों ने आज इंदौर में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर उग्र प्रदर्शन किया. आयुष विभाग के लिए कराई गई परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं किए जाने से छात्रों में रोष है. इसे लेकर आज छात्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतर गए और विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. अभ्यार्थी अपने हाथों में ‘शिवराज से डरना बंद करो’, ‘हर मामले में फेल शिवराज’ जैसे पोस्टर लिए हुए खड़े थे.
दरअसल 2022 में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी की परीक्षा हुई थी. पीएससी द्वारा आयोजित इस परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं. रिजल्ट जारी करने को लेकर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी की परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी लंबे समय से मुख्यमंत्री से मांग कर रहे थे. लेकिन अभी तक इसका परिणाम घोषित नहीं किया गया है.
रिजल्ट घोषित नहीं होने से नाराज अभ्यार्थी
आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी की परीक्षा देने वाले छात्रों ने इंदौर में लोक सेवा आयोग कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. छात्रों की मांगों को लेकर कांग्रेस और एनएसयूआई भी उनके साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई. छात्रों का कहना है कि 2022 में आयोग द्वारा पीएससी के लिए पोस्ट निकाली गई थी, लेकिन उसका रिजल्ट आज तक जारी नहीं किया गया है. इसलिए आज नाराज छात्रों ने पीएससी कार्यालय का घेराव किया था.
मिला सिर्फ आश्वासन
एमपीपीएससी की डिप्टी सेक्रेटरी राखी सहाय ने कहा कि आज कुछ लोग ज्ञापन लेकर आए हैं, जिसमें उनका कहना है कि आयुष विभाग की जो परीक्षा हुई थी , उसका रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है. उनको आश्वासन दिया है कि उनके एग्जाम हो चुके हैं और जल्द ही उसका रिजल्ट घोषित किया जाएगा. इस परीक्षा को लेकर अधिकारी ने कहा कि जिन का एक्सपीरियंस है उसका एचआरएम का है और उसका बोनस मार्क्स मिला है और इसके बोनस मार्क्स विभाग द्वारा तय किए जाएंगे. क्योंकि उसके कुछ मापदंड होते हैं. आयुष विभाग कमेटी द्वारा जल्द ही आयुष विभाग के परीक्षा परिणाम घोषित करेगा.
छात्रों का कहना है कि इसके पहले भी रिजल्ट को लेकर प्रदर्शन किया गया था, तब भी उन्हें केवल आश्वासन दिया गया था. लेकिन अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किया.
ये भी पढ़ें: महिला कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय को थमाया नोटिस, विधायक आकाश उतरे बचाव में