mptak
Search Icon

असली दुकान पर फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र बनाने का चला रहे थे गोरखधंधा, तीन आरोपी गिरफ्तार…

सर्वेश पुरोहित

ADVERTISEMENT

Crime, Gwalior, Gwalior News, Madhya Pradesh
Crime, Gwalior, Gwalior News, Madhya Pradesh
social share
google news

Gwalior News: ग्वालियर पुलिस ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. बहोदापुर थाना पुलिस ने इन्हें दतिया, चीनौर और जनकगंज इलाके से पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों से लैपटॉप और दूसरे दस्तावेज भी जब्त किए हैं, जिनके जरिए आरोपी जाली बर्थ सर्टिफिकेट बनाने का काम करते थे. आरोपियों द्वारा दस्तावेज लेकर, जाली जन्म प्रमाण पत्र बनाने का काम किया जा रहा था, इसके लिए ये मोटी रकम वसूलते थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें नए खुलासे हो सकते हैं.

ग्वालियर पुलिस ने फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र बनाने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा हैं. बहोड़ापुर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी ग्वालियर इलाके के रहने वाले हैं. अक्टूबर 2022 में फर्जी दस्तावेजों को लेकर की गई शिकायत के आधार पर इनकी गिरफ्तारी की गई है. आरोपी नकली जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए 1500-2000 फीस लेते थे. इस तरह की दुकान चलाकर वे मोटी कमाई कर रहे थे. पुलिस ने पूर्व में पकड़े गए आरोपी और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ा है.

ये भी पढ़ें: मृत्युभोज में पूरे गांव को खाना पड़ गया महंगा, 180 लोग पहुंच गए अस्पताल! जानें क्या है मामला?

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट की जानकारी
पुलिस काफी दिनों से जाली जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहे थे. इससे पहले भी पुलिस ने इस तरह के फर्जी दस्तावेज बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. हाल ही में पकड़े गए आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अभी तक यह कितने फर्जी बर्थ सार्टिफिकेट बना चुके हैं.

पुलिस से बचने की फिराक में थे आरोपी
जानकारी के मुताबिक ये दोनों आरोपी कई दिनों से पुलिस से बचने की फिराक में थे. पुलिस टीम ने सबसे पहले शहर के लक्ष्मीगंज से ऋषभ जैन को पकड़ा और उससे पूछताछ के बाद पुलिस टीम चीनौर पहुंची और यहां से हेमंत पवैया और इसके बाद दतिया उन्नाव में संतोष साहू को दबोचा. पुलिस ने इनसे पूछताछ के बाद लैपटॉप व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं. जिनका उपयोग यह जाली बर्थ सार्टिफिकेट बनाने के लिए करते थे. फिलहाल पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि पकड़े गए आरोपियों से और भी चौकानें वाले खुलासे हो सकते हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT