BJP Vikas Yatra: भाजपा की विकास यात्रा अब उसके ही विधायकों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. कांग्रेस तो दूर भाजपा के उसके अपने ही कार्यकर्ता विरोध पर उतर आये हैं, गांव में सड़क ही नहीं है तो किस बात की विकास यात्रा? गांव के लोगो का इस कदर आक्रोश इस यात्रा को लेकर फूट रहा है कि भरी सभा में विधायक देवेंद्र वर्मा को वे जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं, “हम तो कांग्रेस को ख़राब समझते थे लेकिन तुम तो उससे भी बदतर निकले…” गांव की परेशानियों से विकास यात्रा तब रूबरू हुई, जब उसके विकास रथ का पहिया ही गांव की सड़क में धंस गया. जिसे दो घंटे की मशक्कत के बात किसी तरह निकाला जा सका.
विकास यात्रा का विकास रथ राज्य के विकास पथ पर फंसा हुआ है. ऐसा फंसा है कि विकास रथ पर सवार होकर निकले इस क्षेत्र के विकास पुरुष वहां दिख नहीं रहे हैं, वो गायब हैं. और उनके लोग इस विकास रथ को विकास पथ के चगुंल से छुड़ाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. वैसे विकास पुरुष यहां से ऐसे ही नहीं फरार हैं. बल्कि कभी उनके अपने रहे एक पूर्व सरपंच ने उन्हे खरी-खरी सुना दी है. सरपंच ने बता दिया कि हे विकास पुरुष तुम्हारा विकास हमें मंजूर नहीं है.
विकास यात्रा के ‘रथ’ पर सवार BJP क्या पहुंचेगी 200 पार, शिवराज के सिर सजेगा फिर से ताज? जानें
विधायक देवेंद्र शर्मा की यात्रा की फजीहत
यह पूरा मामला है खंडवा के गोहलारी क्षेत्र का है, जहां से बीजेपी के विधायक देवेंद्र वर्मा विकास रथ लेकर निकले थे. लेकिन गांव की जर्जर सड़क ने विकास रथ के पहिए को थाम लिया और वह गड्ढों में पहिए फंस गए तो उन्हें निकालने के लिए कार्यकर्ता लग गए. इससे विधायक देवेंद्र वर्मा के विकास रथ की यहां फजीहत तो हुई ही, उनकी विकास यात्रा की पोल रोहिणी गांव के पूर्व सरंपच ने खोल दी थी. और तो और पूर्व सरपंच के सुर में सुर तो स्थानीय बीजेपी के कट्टर समर्थक भी लगाने लगे हैं. ये बात और थी कि जब विधायक जी लोगों को संबोधित कर रहे थे. तो वह अपने द्वारा किए गए विकास की गाथा का बखान कर रहे थे.
विकास यात्रा में एक विधायक हुए बेहोश तो दूसरे को किसानों का झेलना पड़ा विरोध
बता दें कि खंडवा के विधायक देवेन्द्र वर्मा पिछले 20 वर्षो से विधायक हैं. ऐसे में अगर किसी गांव का विकास नहीं हुआ तो फिर लोगों का गुस्सा लाजमी ही है. और लोगों ने अपना गुस्सा दिखा भी दिया. बता दिया कि खंडवा विधानसभा का खुद को विकास पुरुष बताने वाले देवेंद्र शर्मा की जीत भी इस इलाके में ऐसे ही फंस सकती है. जैसे विकास रथ का पहिया फंसा है.
– खंडवा से जय नागदा की रिपोर्ट
1 Comment
Comments are closed.