Holi 2023: होली का पर्व प्रदेशभर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. होली के अगले दिन इंदौर में पुलिस कर्मी भी होली के रंग में रंगे हुए दिखाई दिए. इंदौर में पुलिस डीआरपी लाइन में पुलिस कमिश्नरेट के सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने जमकर होली खेली. सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान डीजे की धुन पर अधिकारियों ने जमकर डांस भी किया.
इंदौर शहर में भी होली धूमधाम से मनाई गई. होली के अगले दिन पुलिसकर्मियों ने बड़े उत्साह के साथ होली का उत्सव मनाया. डीआरपी लाइन में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली. सभी पुलिसकर्मी होली के रंग में भीगे हुए नजर आए. पुलिस कमिश्नर, एडिशन पुलिस कमिश्नर, डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और टी आई से लेकर सभी पुलिस जवान डीजे की धुन पर थिरकते हुए दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें: होली पर निभाई जाती है अनूठी परंपरा, हाथ लगाते ही चलने लगती है लोगों से भरी भारी-भरकम गाड़ी
पुलिस कमिश्नर ने दी शुभकामनाएं
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने रंग गुलाल लगाकर सभी को होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि इंदौर शहर में होली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया. पुलिस जवान और अधिकारियों ने होली के दौरान काफी सतर्कता से ड्यूटी की. होली के अगले दिन कई सालों के बाद ऐसा आयोजन किया गया. कोरोना की वजह से पिछले दो-तीन सालों से होली का उत्सव नहीं मनाया गया था. कमिश्ननर ने कहा कि बहुत कम अवसर होते हैं, जब पुलिस कर्मियों के लिए अनौपचारिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हो. ये होली का पूर्ण विराम नहीं है, रंगपंचमी का उत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा.
जोरदार तरीके से मनाया जश्न
इस बार शब ए बारात और होली का त्योहार एक साथ था. इस बीच पुलिस इंदौर पुलिस काफी व्यस्त रही. शहर में इन पर्वों के शांति से निपटने के बाद पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने अगले दिन जोरदार तरीके से होली जश्न मनाया. इस दौरान डीआरपी लाइन पर होली का उत्साह नजर आया. पुलिस कर्मियों और अधिकारियों पर होली का रंग चढ़ा हुआ था. पुलिस कर्मियों को तनाव मुक्त करने के लिए और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए होली का आयोजन किया गया था.