The Kerala Story: फिल्म द केरल स्टोरी चर्चा में बनी हुई है. कई लोग इस फिल्म का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कई इस फिल्म का विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन इंदौर में इस फिल्म की वजह से धर्म परिवर्तन का दवाब बनाने वाला एक युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गया. फिल्म द केरल स्टोरी देखकर एक युवती ने धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रहे अपने प्रेमी के खिलाफ कदम उठा लिया.
ये मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है. जहां प्रेमिका ने अपने प्रेमी के खिसाफ धर्म परिवर्तन का दवाब बनाने की शिकायत दर्ज कराई है. धर्म परिवर्तन का दवाब बनाने वाले युवक का नाम फैजान है. पहले उसने युवती को प्रेम जाल में फंसाया, इसके बाद शादी का झांसा देकर उससे संबंध बनाए. इसके बाद से आरोपी युवक उस पर लगातार धर्म परिवर्तन करने का दवाब बना रहा था.
दुष्कर्म और मारपीट के आरोप
खजराना थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी दोस्ती कोचिंग में पढ़ने वाले फैजान नामक युवक से हुई थी. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इसके बाद आरोपी फैजान ने शादी का सपना दिखाकर युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया. फिर अचानक युवक के तेवर बदल गए. वह युवती को धर्म परिवर्तन करने के लिए लगातार दबाव बना रहा था. उसके साथ मारपीट करने लगा. पहले युवती को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन फिल्म द केरल स्टोरी देखने के बाद उसमें हिम्मत आई और उसने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
साथ गए थे केरल स्टोरी देखने
युवती ने किसी तरह अपने प्रेमी को फिल्म द केरल स्टोरी देखने के लिए मनाया. दोनों साथ फिल्म देखने गए, लेकिन फिल्म देखने के बाद युवती के अंदर अपने साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत आ गई और फिर वह पुलिस के पास पहुंच गई. पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धर्म परिवर्तन और दुष्कर्म सहित कई धारओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि लड़की अच्छी नौकरी करती है, जबकि लड़का 12 तक पास है. वह लड़की को धर्म परिवर्तन करने के लिए कह रहा था. दोनों ने केरला स्टोरी देखी, उसके बाद दोनों में अनबन हो गई. युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अरोपी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: जहर पीकर थाने पहुंचे प्रेमी-प्रेमिका, बोले- साथ जिएंगे साथ मरेंगे और हो गई मौत…