पानी की पाइप लाइन बिछा रही कंपनी पर नगर पालिका ने ठोक दिया लाखों का जुर्माना

Bhind news: भिंड शहर में पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य कर रही टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी पर भिंड नगर पालिका की तरफ से ₹50 लाख का जुर्माना लगाया गया है. टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी द्वारा तय समय पर कार्य नहीं किए जाने और शहर की खुदी हुई सड़कों की वजह से शहर वासियों […]

The municipality imposed a fine of lakhs on the company laying the water pipeline
The municipality imposed a fine of lakhs on the company laying the water pipeline
social share
google news

Bhind news: भिंड शहर में पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य कर रही टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी पर भिंड नगर पालिका की तरफ से ₹50 लाख का जुर्माना लगाया गया है. टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी द्वारा तय समय पर कार्य नहीं किए जाने और शहर की खुदी हुई सड़कों की वजह से शहर वासियों को होने वाली परेशानी की वजह से यह जुर्माने की कार्रवाई की गई है.

दरअसल एमपीयूडीसी द्वारा भिंड शहर में पानी की पाइप लाइन बिछाने का जिम्मा टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी को दिया गया था. टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी ने 1 सितंबर 2018 में शहर में पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया था. यह कार्य 29 दिसंबर 2020 तक पूर्ण होना था.

खुदी सड़कें बनी लोगों के लिए परेशानी का सबब
पूरे शहर में 402 किलोमीटर लंबी पानी की पाइप लाइन बिछाई जानी थी. जिसमें से 360 किलोमीटर लंबी पानी की पाइप लाइन कंपनी द्वारा अभी तक बिछाई जा चुकी है, लेकिन पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए कंपनी द्वारा खोदी गई सड़कें लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं. तकरीबन 8 किलोमीटर से अधिक सड़क खुदी हुई पड़ी हुई है. इस वजह से शहर के लोगों को परेशानी हो रही है.

यह भी पढ़ें...

पार्षदों के विरोध के बाद कार्रवाई
लोगों की परेशानी को देखते हुए भिंड कलेक्टर ने भी कंपनी को पत्र लिखकर अपना कार्य जल्द पूर्ण करते हुए सड़कों की मरम्मत करने की बात कही थी, लेकिन कंपनी ने इस पर गौर नहीं किया. नगर पालिका भिंड में आयोजित हुई परिषद की बैठक में पार्षदों ने इस बात को लेकर हंगामा किया. जिसके बाद नगर पालिका सीएमओ वीरेंद्र तिवारी द्वारा कंपनी के इंजीनियरों को तलब किया गया और इसके बाद सीएमओ ने कंपनी पर ₹50 का जुर्माना लगा दिया.

टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी पर 50 लाख का जुर्माना
सीएमओ नगर पालिका भिंड ने कहा कि-कई दफा हमने उन्हें मौखिक और लिखित अवगत कराया गया है, लेकिन उन्होंने इस बात को अनसुना किया. कलेक्टर द्वारा भी हमने उनकी शिकायत को पहुंचाया परिषद के माध्यम से निर्णय लिया गया है. शहर में काम हो रहे हैं आमजन परेशान हो रहे हैं. परिषद ने संकल्प पारित किया है. इन पर 50 लाख की पेनल्टी लगाई है टाटा कंपनी के सलाहकार आए थे.

ये भी पढ़ें: MP बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कल जारी करेगा, 18 लाख विद्यार्थियों ने दिया है एग्जाम

    follow on google news