mptak
Search Icon

नेपाल के प्रधानमंत्री पहुंचे महाकाल के दरबार, भगवान पर चढ़ाए ये विशेष फल, जिसकी हो रही है चर्चा

संदीप कुलश्रेष्ठ

ADVERTISEMENT

Prime Minister of Nepal, Ujjain News, Mahakal News, MP News, CM Shivraj Singh Chouhan
Prime Minister of Nepal, Ujjain News, Mahakal News, MP News, CM Shivraj Singh Chouhan
social share
google news

Ujjain News: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल “प्रचंड” उज्जैन पहुंचे. यहां राज्यपाल मंगू भाई पटेल, प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने उनका स्वागत किया. इसके बाद नेपाल के प्रधानमंत्री को महाकाल के दरबार में ले जाया गया और पूरे विधि-विधान से महाकाल का पूजन उनसे कराया गया. इस अवसर पर सबसे ज्यादा चर्चा जिस चीज की रही, वह थे नेपाल से लाए गए विशेष फल, जिसे रूद्राक्ष भी बोलते हैं.

महाकाल दरबार के पुजारी आशीष शर्मा ने बताया कि नेपाल के प्रधानमंत्री अपने साथ नेपाली रूद्राक्ष लेकर आए थे. ये भगवान शिव को चढ़ाए जाते हैं और उन्हें बेहद प्रिय हैं. रूद्राक्ष को फल भी बोला जाता है. महाकाल दरबार के पुजारी बताते हैं कि नेपाल के रूद्राक्ष दुनिया में सबसे अधिक शुद्ध माने जाते हैं. जब नेपाली पीएम ने इन रूद्राक्ष को महाकाल पर चढ़ाया तो सभी बेहद खुश हुए, क्योंकि नेपाली रूद्राक्ष की अपनी एक अलम ही महिमा है.

प्रधानमंत्री दहल की सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे. किसी को भी अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं थी. महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में शासकीय पुजारी घनश्याम पुजारी द्वारा मंत्रोचार के साथ विधि विधान से पूजा पाठ किया गया इस दौरान प्रधानमंत्री सोला पहने नजर आए.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

नेपाली पीएम ने मांगी ये दुआ
नेपाली पीएम ने सबसे पहले महाकाल का दूध जल अर्पण कर नेपाल से लाए विशेष रूद्राक्ष भगवान शिव को अर्पित किए. फिर नेपाल के सुख समृद्धि की कामना की और उसके बाद नेपाल व भारत दोनों देशों के संबंध मजबूत रहने की मनोकामना की. महाकाल के पुजारी ने इस दौरान कहा कि नेपाल और भारत एक तरह से दोनों ही हिंदू राष्ट्र हैं.

सीएम शिवराज ने पहनी नेपाली टोपी
इससे पहले इंदौर हवाई अड्‌डे पर खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नेपाली पीएम दहल का स्वागत किया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी नेपाली टोपी पहन रखी थी. इसके बाद सीएम ने बोला कि देवी अहिल्याबाई की धरती पर आपका स्वागत है तो नेपाली पीएम ने कहा कि वे भोपाल तो एक-दो बार आए हैं लेकिन इंदौर-उज्जैन पहली बार आए हैं. फिर सीएम ने नेपाली पीएम का अपने मंत्रियों और अधिकारियों से परिचय करवाया.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- इंदौर पहुंचे नेपाली पीएम ‘प्रचंड’, CM ने की अगवानी, पारंपरिक अंदाज में हुआ भव्य स्वागत

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT