Guna news: प्रदेश में आने वाले समय में चुनाव हैं. छोटे बड़े नेता अभी से तैयारी में लग गए हैं. कोई धार्मिक आयोजन करके जनता को अपनी तरफ लाने की कोशिश कर रहा है तो कोई पैदल यात्रा कर रहा है. ऐसा ही कुछ आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने किया. जयवर्धन आदिवासी गांव के दौरे पर गए हुए थे. आदिवासियों के बीच जब जयवर्धन सिंह पहुंचे तो एक बुजुर्ग आदिवासी को रास्ते में पैदल जाते हुए देखकर अपने गाड़ी में बैठा लिया. जिस सीट पर जयवर्धन बैठे थे उसी सीट पर बुजुर्ग आदिवासी को बैठाकर गांव पहुंच गए. जयवर्धन की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह राजनीति में अपने पिता की उंगली पकड़कर चलने वाले नेताओं से कुछ अलग नजर आते हैं. जयवर्धन सिंह खुद अपनी राजनीतिक जमीन तैयार कर रहे हैं. दो बार के विधायक जयवर्धन का सरल व्यक्तित्व उन्हें सीधे तौर पर जनता से जोड़ता है. और चुनावी तैयारियों को लेकर वे आए दिन ग्रामीणों के बीच पहुंच रहे हैं.
पिता को ही मानते हैं राजनीतिक गुरू
जयवर्धन युवा नेता हैं, और प्रदेश के युवाओं में खासे पसंद किए जाते हैं. पढ़ाई लिखाई विदेश में हुई है लेकिन अपनी तहजीब और जमीन से आज भी जुड़े हुए हैं. पिता दिग्विजय सिंह दो बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, लेकिन राजनीति के महारथी होने के बावजूद जयवर्धन अपने खुद ही अपने फैंसले लेते हैं. हालांकि जयवर्द्धन के राजनीतिक गुरु उनके पिता दिग्विजय सिंह ही हैं. जयवर्धन सिंह राघोगढ़ स्थित किले पर जनता से प्रतिदिन मुलाकात करते हैं. उन्होनें बताया की राघोगढ़ की जनता उनके परिवार के समान है. लोग समस्या लेकर आते हैं जिन्हें बैठकर सुलझाया जाता है. जनसेवा ही उनका व परिवार का पहला लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें; कमलनाथ ने संभाली गहलोत और पायलट विवाद को सुलझाने की कमान, क्या हो पाएगा समाधान?