साइकिल को टक्कर मारने पर हुआ था विवाद, 12वीं के छात्र ने रची साजिश; मिल मालिक को उतारा मौत के घाट

Betul News: बैतूल पुलिस ने तेल कारोबारी दिनेश चंद्र अग्रवाल हत्याकांड के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस की जांच में सामने आया कि तेल कारोबारी दिनेश अग्रवाल पर पर 12वीं के एक छात्र ने जानलेवा हमला किया था, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी नागपुर में मौत हो गई थी. आरोपी छात्र कृष्ण […]

Murder, Betul, Betul News, Madhya Pradesh, Crime
Murder, Betul, Betul News, Madhya Pradesh, Crime
social share
google news

Betul News: बैतूल पुलिस ने तेल कारोबारी दिनेश चंद्र अग्रवाल हत्याकांड के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस की जांच में सामने आया कि तेल कारोबारी दिनेश अग्रवाल पर पर 12वीं के एक छात्र ने जानलेवा हमला किया था, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी नागपुर में मौत हो गई थी. आरोपी छात्र कृष्ण ऑयल मिल का ही नौकर था. छोटी सी बात को लेकर हुए विवाद के बाद, गुस्साए छात्र ने ऑयल मिल मालिक की जान ले ली. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि कुछ दिन पहले ही आरोपी मयूर झरबड़े की साइकिल दिनेश चंद्र अग्रवाल की स्कूटी से टकरा गई थी और साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई थी. मयूर ने दिनेश चंद्र अग्रवाल को साइकिल सुधरवाने के लिए बोला था, लेकिन उन्होंने साइकिल नहीं सुधरवाई और इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान अग्रवाल ने मयूर के साथ गाली गलौच की थी, जिससे मयूर को गुस्सा आ गया और उसने बदला लेने के लिए यह कदम उठाया.

ये भी पढ़ें: ग्वालियर: दोस्त के बदले परीक्षा देने वाला बिहारी सॉल्वर गिरफ्तार, पुलिस को बिहारी गैंग से होने की आशंका

यह भी पढ़ें...

साइकिल टकराने को लेकर हुआ विवाद
आरोपी एक साल पहले दिनेश अग्रवाल की ऑयल मिल में महीनेभर के लिए काम कर चुका है, उसने कुछ समय पहले काम छोड़ दिया था. आरोपी मयूर झरबड़े 12वी कक्षा का छात्र है, उसकी साइकिल दिनेश चंद्र अग्रवाल की स्कूटी से टकरा गई थी. इसमें साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई थी. जानकारी के मुताबिक मयूर ने दिनेश चंद्र अग्रवाल को साइकिल सुधरवाने के लिए बोला था, लेकिन उन्होंने साइकिल नहीं सुधरवाई और इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान अग्रवाल ने मयूर के साथ गंदी गाली गलौच की जिससे मयूर आहत हो गया और उसने बदला लेने के लिए यह कदम उठाया.

ये भी पढ़ें: मुरैना में हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम का छापा, भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़

सीसीटीवी के जरिए हुआ आरोपी का खुलासा
पुलिस जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध लड़का दिखाई दिया. जो घटना से पहले साइकिल से दिनेश अग्रवाल की स्कूटी का पीछा कर रहा था. इसके बाद संदिग्ध आरोपी की तलाश की गई, जिसमें खुलासा हुआ कि आरोपी 18 वर्षीय मयूर झरवड़े है. उसने पूछताछ के दौरान जुर्म कबूल किया और कई खुलासे किए. आरोपी ने ऑयल मिल के भीतर ही हथौड़ी और लौहे के पाइप से दिनेश अग्रवाल के गले और सिर पर जानलेवा हमला किया, जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए.

27 फरवरी को किया था हमला
27 फरवरी को गंज थाना क्षेत्र में स्थित कृष्णा ऑयल मिल के संचालक दिनेश चंद्र अग्रवाल पर अज्ञात आरोपी ने जानलेवा हमला किया था. हमले के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई थी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए बैतूल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत गंभीर होने पर नागपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार भी जप्त किए हैं. आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है. आरोपी मयूर का बारहवीं कक्षा का पेपर था मानवीय दृष्टिकोण से पुलिस ने परीक्षा दिलवाई.

    follow on google news