मुख्य खबरें राजनीति

कोल महाकुंभ के जरिए बीजेपी की विंध्य के 20 लाख आदिवासी वोटर्स पर नजर, अमित शाह पहुंचे सतना

छिंदवाड़ा रैली, Chindwara News, Amit Shah, CM Shivraj, MP Election 2023, MP News
गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करते सीएम शिवराज सिंह चौहान. फोटो- सीएम ट्विटर हैंडल से.

Amit Shah In MP: मध्य प्रदेश के सतना में कोल जनजाति महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. जिसे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और सभा को संबोधित करेंगे. चुनावी साल में अमित शाह का यह दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है. इस महाकुंभ के जरिए बीजेपी विंध्य के सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया जिलों में करीब 20 लाख आदिवासी वोटर्स को साधने की कोशिश करेगी. कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए अमित शाह सतना पहुंच चुके हैं. सभा में करीब 2 लाख आदिवासियों के पहुंचने का दावा किया गया है.

बता दें कि इसी मौके पर शबरी महोत्सव भी मनाया जा रहा है, शबरी माता ने वनवासी श्रीराम को अपने झूठे बेर खिलाए थे. श्री राम ने 14 साल के वनवास काल में साढ़े 11 बरस सतना के चित्रकूट में बिताए थे. सीएम शिवराज ने ट्वीट कर गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत किया है. इसके साथ ही गृह मंत्री और सीएम शिवराज सतना मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे. मेडिकल कॉलेज का निर्माण ₹550 करोड़ की लागत से किया गया है.

ये भी पढ़ें: शबरी महोत्सव के जरिए बीजेपी करेगी आदिवासियों को साधने की कोशिश, जुटेंगे सवा लाख कोल आदिवासी

जानकारी के मुताबिक, अमित शाह 24 फरवरी की सुबह खजुराहो से मैहर पहुंचे. यहां पर उन्होंने मां शारदा देवी के दर्शन के बाद सतना के लिए रवाना हुए हैं. अब वह शबरी जयंती पर आयोजित कोल जनजाति के महासम्मेलन में शामिल होंगे. कार्यक्रम के आखिर में अमित शाह कृपालपुर पहुंचेंगे, जहां पर शासकीय मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही 50,699 लाख रुपये लागत के 17 कार्यों का शिलान्यास एवं 2,565 लाख लागत के 18 कार्यों का लोकार्पण होगा.

जनजाति महाकुंभ में आएंगे 2 लाख आदिवासियों के पहुंचने का दावा
कोल जनजाति महाकुंभ में 2 लाख से भी ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है. इसमें ज्यादातर आदिवासी हैं. जनजाति महोत्सव में सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना और छत्तरपुर से कोल समाज के लोग शामिल होंगे. महाकुंभ में 10 जिलों से आने वाले लोगों को लाने के लिए 1450 बसों को लगाया गया है. सिर्फ सतना जिले में 850 बस कोल समाज के लोगों को कार्यक्रम स्थल तक लाने का कार्य करेंगी.

पुराणों में मिलता है इस मंदिर का उल्लेख, जानिए इस शक्तिपीठ की महिमा बस की चपेट में आने से युवक की मौत,गुस्साई भीड़ ने जलाई बस,देखें तस्वीरें कमलनाथ ने छेड़ा MP में पुरानी पेंशन स्कीम का मुद्दा, जानिए क्या है OPS? विवादों में रहने वाले सिंगर अनूप जलोटा ने दिया मोदी बनने का ये फार्मूला, देखें युवा कौशल योजना: 1 जून से रजिस्ट्रेशन, 1 जुलाई से पैसा, जानें पूरी प्रक्रिया शहीद दिवस पर MP में जारी हुई यूथ पॉलिसी, इसके बारे में तस्वीरों में जानें… मुरैना में जिला पंचायत सीईओ को भजिया क्यों तलना पड़े? तस्वीरों से जानें शिवराज सरकार के तीन साल हैं खास, उत्सव में गिनाई जाएंगी उपलब्धियां राजनेताओं की देवी क्यों कहा जाता है माता जालपा को? तस्वीरों से जानें रवीना की बेटी को जंगल में एक्टिंग की ABC सिखाएंगे अजय देवगन सदियों बाद मिट्टी के मलबे से बाहर आए नंदी, स्नान कराया तो मुस्करा दिए, देखें सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शुरू हुआ हिंदू नववर्ष, देखें तस्वीरें पौराणिक महत्व की ये शक्तिपीठ, साल भर लगता है आराधकों का तांता, देखें रवीना की बेटी कर रही हैं फिल्मी डेब्यू, देखें बचपन से लेकर जवानी की Photos गर्भवती काॅन्स्टेबल को नहीं मिली छुट्टी तो थाने के स्टाफ ने पूरी कराई ये खास रस्म MP अजब: महिला के माथे पर उभरा ओम का निशान, जमकर हो रही चर्चा हताश किसानों को मरहम लगाने खेतों में पहुंचे CM शिवराज, किए ये बड़े ऐलान भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा किनारे जुटते हैं तांत्रिक, हाेगी ये खास साधना चैत्र नवरात्र पर मैहर वाली शारदा भवानी माता के दरबार में 9 दिन सजेगा मेला लाडली बहना योजना: अब बहनों को नहीं लगना होगा लाइन में, जानें कैसे?