बेटियों को बचाने के लिए पिता ने कुएं में लगाई छलांग, डूबने से तीनों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

ADVERTISEMENT

To save the daughters, the father jumped into the well, all three died due to drowning, there was chaos in the family
To save the daughters, the father jumped into the well, all three died due to drowning, there was chaos in the family
social share
google news

Raisen news:  रायसेन जिले के सुल्तानगंज में कुएं में डूबने से पिता और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई. इस बात की खबर लोगों को तब लगी, जब युवक की तीसरी बेटी वहां अकेले बैठे रो रही थी. लोगों के पूछने पर उसने बताया कि दीदी और पापा डूब गए हैं. लोगों ने तीनों को तत्काल बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया है. पर पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक घटना रायसेन जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के टेकापार गांव की है. जहां पर मृतक किसान रामलाल चढ़ार अपने खेत पर तीन बेटियों के साथ काम करने गया था. खेत पर बने कुएं से पानी भरते समय उसकी 11 बर्षीय बेटी सेफाली का पैर फिसला जिसके बाद उसे बचाने के लिये 9 बर्षीय वैशाली ने कुए में छलांग लगा दी. अपनी बेटियों को कुए में डूबता देख किसान रामलाल चढ़ार ने भी छलांग लगा दी,और तीनों कुए में डूब गए जिससे तीनो की मौत हो गई.

 बच्ची को रोते देख पहुंच ग्रामीण
युवक की छोटी बेटी शुभी कुएं के पास खड़ी होकर रो रही थी. उसकी आवाज वहां से गुजर रहे गांव के ही व्यक्ति सुरेंद्र ने सुनी है. वहां पहुंचने पर बच्ची ने बताया कि पापा और दीदी कुएं में गिर गए हैं. तब सुरेंद्र ने गांव में फोन कर लोगों को कुएं के पास बुलाया. तीनों को निकालकर सुल्तानगंज अस्पताल ले गए. डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक किसानी का काम करता था. उसके परिवार में एक बेटी, एक बेटा और पत्नी बचे हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

परिवार का रो रो कर बुरा हाल
ग्रामीणों ने तीनों के शव कुए से निकाले लेकिन तब तक उन तीनों की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों शवों के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही. तीनों के शवों का एक साथ टेकापार गांव में अंतिम संस्कार किया गया. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें: मुरैना: राजस्थान के कैला देवी मंदिर दर्शन करने जा रहे 17 श्रद्धालु चंबल में डूबे, मौके पर रेस्क्यू जारी

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT