MP NEWS: बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अब नागपुर के अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति वालों को भगोड़ा और छोटी मानसिकता वाला बताया है. रायपुर में वे इस समय कथा कर रहे हैं. कथा के बाद आज तक से खास इंटरव्यू में महंत ने कहा कि समिति वाले नागपुर में तब क्यों नहीं आए, जब कथा वहां चल रही थी. जैसे ही हम वहां से चले गए तो हमारे बारे में अनाप-शनाप बोलना शुरू कर दिया.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अब हम फिर से नागपुर आएंगे, धैर्य रखो, वहीं आकर ठठरी बांधूंगा. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. जो लोग अंधविश्वास और सनातन धर्म को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं उनका जवाब देंगे. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम कोई ईश्वर नहीं हैं और न ही हम कोई भगवान नहीं हैं. हम जो हैं, वो हैं. हम बहुत मौज में रहते हैं. हम अंधविश्वास फैलाने वालों के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि हम नागपुर जाएंगे और डंके की चोट पर जाएंगे. सुने एमपी तक पर पूरा इंटरव्यू…