अपना मध्यप्रदेश मुख्य खबरें

बोरवेल में जिंदगी की जंग लड़ती रही नैंसी, 4 घंटे बाद मौत को मात देकर बाहर आई…

Chhatarpur Borewell Accident: छतरपुर के बिजावर थाना क्षेत्र के गांव ललगुवां पाली से 4 घंटे बाद अच्छी खबर आई है. बच्ची को बचाने का रेस्क्यू सफल रहा है और खेत के 30 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम को सुरक्षित निकाल लिया गया है. एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमों ने जेसीबी और पाेकलेन के […]
chhatarpur, chhatarpur news, mp tak, mp news
फोटो: लोकेश चौरसिया

Chhatarpur Borewell Accident: छतरपुर के बिजावर थाना क्षेत्र के गांव ललगुवां पाली से 4 घंटे बाद अच्छी खबर आई है. बच्ची को बचाने का रेस्क्यू सफल रहा है और खेत के 30 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम को सुरक्षित निकाल लिया गया है. एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमों ने जेसीबी और पाेकलेन के साथ 4 घंटे तक रेस्क्यू किया, तब जाकर लड़की को सुरक्षित निकाल लिया. रविवार को शाम को 3 साल की बच्ची खेलते समय खेत के खुले बोरवेल में गिर गई. बोरवेल सूखा था और करीब 30 फीट गहरा है. पोकलेन मशीनों से आसपास खुदाई की गई, इसके बाद बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया गया.

बोरवेल में 3 साल की नैंसी जिंदगी की जंग लड़ती रही, 4 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद मौत को मात देकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. नैंसी को निकालने के लिए राहत बचाव दल ने रस्सी नीचे लटकाईं और बच्ची के हाथों को उसमें बांध दिया, इसके बाद आराम से उसे बाहर निकाला गया, जैसे ही बच्ची बाहर निकली लोग खुशी के मारे चिल्लाने लगे. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बेटी की मां से बात कर उन्हें सांत्वना दी है.

बता दें कि शाम को बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना जैसे ही परिवार को हुई, वहां पर अफरातफरी मच गई. परिजन भागकर बोरवेल के पास पहुंचे. पहले उन्होंने बच्ची को खुद निकालने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुए, इसके बाद उन्होंने पुलिस और प्रशासन को इस बात की सूचना दी. पुलिस और प्रशासनिक अमला बिना देरी किए मौके पर पहुंच गया है. टीम मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कर दिए हैं.

जानकारी के मुताबक, बिजावर थाना क्षेत्र के ललगुवां पाली गांव में तीन साल की मासूम खेलते वक्त अचानक खुले बोरवेल में गिर गई. बच्ची का नाम नैनसी विश्वकर्मा है, जो महज तीन साल की है. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है.

chhatarpur, chhatarpur news, mp tak, mp news
फोटो- लोकेश चौरसिया

इस बीच छतरपुर कलेक्टर और एसपी समेत पूरा अमला मौके पर पहुंच गया है. बच्ची को बचाने के लिए पूरा अमला जुटा है, पोकलेन और जेसीबी से आसपास से खुदाई शुरू हो गई है. सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर मौजूद हैं, अंधेरा होने की वजह से बचाव कार्य उतनी रफ्तार से नहीं हो पा रहा है. बच्ची जीवित है या नहीं, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है.

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताई खुशी
सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट करके नैंसी के सकुशल बाहर आने पर खुशी जताई है. उन्होंने लिखा- बेटी की मां से फोन पर बात की है. यह जानकर संतोष और आनंद हुआ कि बेटी स्वस्थ है. उसे जनरल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया. मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद बेटी के साथ हैं. मामा शिवराज सदैव तुम्हारे साथ हैं. यह हम सबके लिए अत्यंत खुशी की बात है कि छतरपुर जिले के ललगुवां गाँव में बोरवेल में गिरी बेटी को सकुशल निकाल लिया गया है.

Chhatarpur News
सीएम शिवराज का ट्वीट.

कमलनाथ ने कहा- खुले बोरवेल बंद कराए जाएं
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा- छतरपुर जिले के बिजावर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ललगुवां पाली की मासूम बच्ची नैनसी विश्वकर्मा के खुले हुए बोरवेल में गिरने की सूचना मिली थी, परमात्मा की कृपा से बिटिया को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन सहयोग करने वाली जिला प्रशासन एवम पूरी रेस्क्यू टीम का आभार. दूसरे ट्वीट में कहा- चिंता का विषय है की प्रदेश में बड़ी संख्या में बोरवेल खुले छोड़े जा रहे हैं. जिससे इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही हैं. मै प्रशासन से मांग करता हूं कि प्रदेशभर में खुले हुए बोरवेल के विषय में कतई लापरवाही न बरती जाए एवम किसान भाइयों को इस विषय में जागरुक करें.

chhatarpur, chhatarpur news, mp tak, mp news
फोटो- लोकेश चौरसिया

घटना के बाद से ही  ग्रामीण और परिजन नैनसी के सुरक्षित बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं. प्रशासन की तरफ से राहत बचाव कार्य शुरू जारी है. बताया जा रहा है कि बच्ची करीब 30 फीट गहरे बोरवेल में फंस गई है. बच्ची की जान बचाने के लिए कलेक्टर-एसपी ने टीमों को रवाना किया है.

ये भी पढ़ें: विश्वास सारंग की कार हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे मंत्री; डिवाइडर से टकराकर 200 मीटर घिसटी गाड़ी

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
दबंग अफसर शिवानी की प्यारी सी है लव स्टोरी, इंटर कास्ट मैरिज बन गई थी मुसीबत सुर्खियों में हैं भोपाल में जन्मीं IAS सिस्टर्स, एक है UPSC टॉपर तो दूसरी… कौन हैं रानी दुर्गावती, जिनकी महाराणा प्रताप से की जाती है तुलना, क्यों हैं चर्चा में? पटौदी खानदान की बहू हैं करीना कपूर खान, बेटे के नाम को लेकर आ गई थीं विवादों में MP के चुनावी माहौल में एक्ट्रेस चाहत पांडे क्यों बटोर रही हैं सुर्खियां? पूर्व विधायक ने बनवाया था रावण का मंदिर, BJP की लिस्ट आने के बाद क्यों हो रही है चर्चा? अचानक इस मंदिर के CCTV कैमरे में कैद हुए धीरेंद्र शास्त्री, सुरक्षाकर्मी भी रह गए हैरान कितना है वीर महाराणा प्रताप की तलवार का वजन, जानकर रह जाएंगे हैरान! IAS टीना डाबी के बेबी बॉय की पहली तस्वीर आई सामने, अब नाम पर चर्चा शुरू? जंगल सफारी के शौकीनों के लिए आई खुशखबरी! अब कर सकेंगे टाइगर का दीदार सबसे कम उम्र में CA क्रैक करने वाली नंदिनी ने ऐसे लिखी कामयाबी की इबारत कैसे शुरू हुई थी IAS टीना डाबी और प्रदीप गांवडे की लव स्टोरी? टीना डाबी से कहीं ज्यादा सुंदर हैं IAS अतहर की बीबी, देखें 8 अनदेखी तस्वीरें आगरा से पहले MP में बना था ‘ताजमहल’, रोचक है इतिहास इंदौर की बेटी ने इस स्पर्धा में देश को जिताया 41 साल बाद गोल्ड, जानें आज कल क्या कर रहे हैं टीना डाबी के पहले पति अतहर आमिर, जानें बागेश्वर धाम की कथा करवाना चाहते हैं? तो जानें कितना आएगा खर्च! लोहे को सोना बना देता है चमत्कारी पारस पत्थर, MP के इस किले में है मौजूद… महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह जानें किस काम में हैं माहिर? टीना डाबी चाहें तो रख सकती हैं मर्सिडीज-बीएमडब्यू, लेकिन उन्हें पसंद है ये कार