UP के आरिफ और उसकी सारस से दोस्ती के किस्से सुने होंगे, अब MP के दौलतराम की मोर से मोहब्बत देखिए
Shivpuri news: पिछले दिनों यूपी के सारस और आरिफ की चर्चा पूरे देश में हो रही थी. सारस और आरिफ की दोस्ती को लेकर हर तरफ चर्चाएं हो रही थी. अब सारस की तरह ही एमपी के शिवपुरी जिले के पोहरी विकासखंड के ग्राम मालबर्बे में दोस्ती देखने को मिल रही है. यहां एक ग्रामीण […]

Shivpuri news: पिछले दिनों यूपी के सारस और आरिफ की चर्चा पूरे देश में हो रही थी. सारस और आरिफ की दोस्ती को लेकर हर तरफ चर्चाएं हो रही थी. अब सारस की तरह ही एमपी के शिवपुरी जिले के पोहरी विकासखंड के ग्राम मालबर्बे में दोस्ती देखने को मिल रही है. यहां एक ग्रामीण की मोर से ऐसी दोस्ती है कि मोर उसके साथ पूरा दिन समय रहता है, और रात होते ही मोर किसी पेड़ के पास चला जाता है. अब इस दोस्ती की चर्चा चारों ओर हो रही है.
जानकारी के मुताबिक किसान दौलतराम धाकड़ को तीन साल पहले अनाथ मोर का बच्चा मिला था, तभी से वह उसका लालन पालन कर रहा है. दौलत ने इसका नाम रूबी रख दिया है. मोर अब तीन साल की हो गई है. मोर गांव के ज्यादातर लोगों से खूब हिलमिल गया.
बच्चों के साथ खेलता है मोर
दौलतराम बताते हैं कि अब मोर तीन साल का हो चुका है. मोर उनसे मिलने हर रोज आता है तथा समय बिताने के बाद रात में किसी पेड़ पर चला जाता है. फिर सुबह वह उनके पास चला आता है. मोर के साथ मेरे घर के अलावा गांव के बच्चे भी खेलते रहते हैं, ऐसा पिछले तीन सालों से लगातार चल रहा है. दौलत बताते हैं कि मोर बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है. पूरे इलाके में इस दोस्ती की चर्चा है. अब ये चर्चा कस्बे से पूरे देश में हो रही है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: MP में गोवंश के लिए एंबुलेंस सेवा, CM शिवराज ने अमरकंटक में किया ऐलान, जानें हेल्पलाइन नंबर