MP Budget 2023-24: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा में बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर बहनों को 1500 रुपए महीना दिए जाएंगे, उन्होंने एक शर्त भी रखी है कि इस योजना का नाम तब लाडली बहना योजना नहीं होगा. बता दें कि आज मध्य प्रदेश के बजट में लाडली बहना योजना के लिए 8000 करोड़ रुपये के प्रावधान सरकार ने किया है.
बजट पेश होने के बाद जब पूर्व सीएम कमलनाथ विधानसभा से बाहर आए तो पत्रकारों ने उनसे पूछा कि वह लाडली बहन योजना को लेकर क्या कहेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना तो नहीं, लेकिन अगर हमारी सरकार आई तो हम महिलाओं को 1500 रुपये देंगे. इसे शिवराज सरकार के लाडली बहना योजना का बड़ा जवाब माना जा रहा है.
कमलनाथ ने बजट को लेकर कहा कि घोषणा बाद सरकार का बजट झूठों का स्मारक है. झूठी सरकार का झूठा बजट है. उन्होंने कहा कि ये सत्यानाश बजट है. उन्होंने कहा कि ये बजट केवल तीन महीने का बजट है. जो भी प्रस्तावित है और जो भी प्रावधान कर लें, केवल चुनावी घोषणा, जनता को गुमराह करने और कलाकारी का बजट है. पिछले साल का बजट देखें तो उसमें जो भी प्रस्ताव और प्रावधान थे, उसमें केवल 55 फीसदी ही खर्च कर पाई है सरकार.
ये भी पढ़ें: MP Budget 2023-24: 1 लाख नई नौकरियां, स्कूल टॉपर्स लड़कियों को ई-स्कूटी देगी शिवराज सरकार, कोई नया टैक्स नहीं
कमलनाथ ने कहा- ये सत्यानाश बजट है..
पिछले साल की बजट की तुलना कर लें. साफ बात ये है कि पिछले साल 90 लाख युवा बेरोजगार थे और इस साल ये संख्या बढ़कर 1 करोड़ हो गया है. कमलनाथ ने कहा कि बजट का मतलब होता है आय, व्यय और विकास लेकिन बीजेपी सरकार के बजट का मतलब है कर्ज, कमीशन और सत्यानाश बजट है.
कमलनाथ ने बजट के दौरान कहा- सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाने से विधायक नाराज
इससे पहले वित्तमंत्री के बजट भाषण के दौरान कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया था. इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आग्रह किया कि मेरी प्रार्थना है कि बजट भाषण में व्यवधान न डालें, इसे प्रदेश की जनता सुनती है. सब शांति के साथ बजट प्रस्तावों को सुनें. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आज जो 50 रुपये गैस सिलेंडर पर बढ़ा है, उससे सदस्य नाराज हैं. इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- केंद्र में आपके नेता बोल नहीं पाते. इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया.