अजब-गजब MP : मोबाइल खरीदने पर मुफ्त मिलेंगे टमाटर, सुर्खियां बटोर रही ये अनोखी स्कीम

MP News: पिछले कई दिनों से टमाटर समेत कई सब्जियां बहुत महंगी होती जा रही हैं, जो लोगों की थालियों से दूर होकर उनके स्वाद का जायका बिगाड़ रही हैं. इस समय टमाटर की कीमत आसमान छू रही है. बाजार में 160 रुपये से लेकर 180 रुपये किलो तक टमाटर बिक रहे हैं. ऐसे में […]

free tomato ashoknagar, mp news, ajab gajab
free tomato ashoknagar, mp news, ajab gajab
social share
google news

MP News: पिछले कई दिनों से टमाटर समेत कई सब्जियां बहुत महंगी होती जा रही हैं, जो लोगों की थालियों से दूर होकर उनके स्वाद का जायका बिगाड़ रही हैं. इस समय टमाटर की कीमत आसमान छू रही है. बाजार में 160 रुपये से लेकर 180 रुपये किलो तक टमाटर बिक रहे हैं. ऐसे में लोग टमाटर के स्वाद के लिए तरस रहे हैं. ऐसे में एक दुकानदार ने अपने मोबाइल की बिक्री बढ़ाने के लिए टमाटर का सहारा लिया है.

अशोकनगर के एक युवा व्यापारी ने अपनी मोबाइल शोरूम से एक स्कीम शुरू की है. इस स्कीम के शुरू करने के बाद बकायदा होर्डिंग बैनर लगाकर व्यापारी प्रचार भी कर रहा है. हैरानी की बात ये है कि इस स्कीम को शुरू करने के बाद व्यापारी की मोबाइल बिक्री में भी इजाफा हुआ है.

2 किलो मुफ्त टमाटर का ऑफर
स्कीम ये है कि किसी भी तरह का स्मार्टफोन लेने पर ग्राहक को 2 किलो टमाटर मुफ्त दिया जाएगा. इस दुकानदार की ये स्कीम लोगों को लुभा रही है. मुफ्त टमाटर के ऑफर को देखते हुए कई लोग इस मोबाइल की दुकान पर पहुंच रहे हैं. इस स्कीम से टमाटर प्रेमियों को कितना लाभ होगा ये तो नहीं पता, लेकिन फिलहाल ये इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

यह भी पढ़ें...

ग्राहक हुए खुश
व्यापारी अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरीके निकालते हैं, लेकिन मोबाइल बिक्री के लिए मुफ्त टमाटर के ऑफर का तरीका सुर्खियां बटोर रहा है. व्यापारी अभिषेक शर्मा ने बताया कि टमाटर की महंगाई की वजह से लोगों की सब्जी का जायका बिगड़ रहा है. इसलिए हमने ये ऑफर चलाया है. हर कंपनी के मोबाइल पर मुफ्त टमाटर का ऑफर दिया जा रहा है. इससे बिक्री तो थोड़ी बहुत ही बड़ी है, लेकिन ग्राहक काफी खुश नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जैन संत की इस तपस्या ने कर दिया हैरान, सिर्फ गर्म पानी पीकर गुजारे 171 दिन

    follow on google news
    follow on whatsapp