Rajgarh News: मध्य प्रदेश राजगढ़ जिला मुख्यालय के खिलचीपुर नाके पर जिलेभर से पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर आयोजित धरना प्रदर्शन में भाग लिया. उन्होंने धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. ब्यावरा से आई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कृष्णा बाई दांगी ने मंच से स्वरचित लोकगीत गाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज अरज करते हुए वेतन 25 हजार करने की अपील की.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने मंच से लोकगीत गाया…”जनमिया मथुरा गोपाल शिवराज सिंह मामा अरज मोरी सुन लीजो, 98 में से तेरी बहन रो रही है, अरज मारी सुन ली जो मोदी मारा दादा जी बन गया, शिवराज मारा वीरा जी बन गया, कलेक्टर साहब भतीजा बन गया, अब तो सुन लीजो पुकार वीराजी मारा… आज की तारीख में सुन ली जो 2023 में 25 हजार वेतन कर दीजो.
प्रदर्शन करने की वजह और दर्द बताया
कृष्णा बाई ने बताया कि ₹10000 मिलते हैं, 1998 में लगी थी तब ₹400 मिलते थे. मेरे 12 साल की बेटी है और उसका नाम प्रियंका है. उसके स्कूल की फीस ₹30 हजार रुपये साल है. हर महीने ₹400 के लगते हैं. पति ने मुझे छोड़ दिया है. ब्यावरा में किराए का मकान लेकर रहती हूं. इतने से पैसे से गुजारा नहीं होता. आर्थिक तंगी में जी रहे हैं. इसीलिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार कम से कम ₹25 हजार महीने तो कर दे, जिससे हमारा घर चल सके.
खिलचीपुर नाके पर दूसरे भी जारी है हड़ताल
आंगनवाड़ी सहायिकाओं का धरना प्रदर्शन खिलचीपुर नाके पर दूसरे दिन भी जारी है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सैकड़ों की संख्या में हड़ताल के दूसरे दिन धरना स्थल पर पहुंची. जहां 9 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका थीं. आंगनबाडी कार्यकर्ता कृष्णा दांगी ने लोकगीत गाया और बाकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने उनका साथ दिया.