mptak
Search Icon

भोपाल: CM शिवराज जंबूरी मैदान में लाड़ली बहना योजना लांच करें, उससे पहले ही कमलनाथ ने किया ‘1500 रुपए महीना देने वाला ट्वीट’

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

Bhopal News Jamboree Grounds Ladli Behna Yojana CM Shivraj Singh Chouhan Kamal Nath kamlath tweet
Bhopal News Jamboree Grounds Ladli Behna Yojana CM Shivraj Singh Chouhan Kamal Nath kamlath tweet
social share
google news

MP POLITICAL NEWS: सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को दोपहर 2 बजे भोपाल के जंबूरी मैदान में लाड़ली बहना योजना को लांच करने पहुंच चुके हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान के जंबूरी मैदान पर पहुंचने से पहले ही पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर अपनी घोषणा कर दी. कमलनाथ ने ट्वीट कर घोषणा की है कि ‘आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करने जा रही है. इसलिए कांग्रेस पार्टी अभी से घोषणा कर रही है कि सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार सभी महिलाओं को 1500 रुपए महीना यानी 18 हजार रुपए प्रतिवर्ष देगी. यह संसाद की सबसे बड़ी महिला सशक्तिकरण योजना होगी’.

कमलनाथ ने ट्वीट किया कि ‘मैं मध्यप्रदेश की माताओं, बहनों और बेटियों को एक सुखद सूचना देना चाहता हूं. कुछ महीने बाद आप सब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने वाली हैं. कांग्रेस सरकार महिलाओं को प्रतिवर्ष ₹18000 की आर्थिक सहायता देगी. यह संसार की सबसे बड़ी महिला सशक्तिकरण योजना बनेगी. यह घोषणा किसी घोषणा मशीन की घोषणा नहीं है, जो हर रोज अपनी बात से पलट जाते हैं. कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को देश में सबसे अधिक आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है और हम वह संकल्प पूरा करेंगे. जय मध्य प्रदेश. जय मध्य प्रदेश की नारी’.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

कमलनाथ ने ट्वीट में सीएम शिवराज पर भरोसा नहीं करने का संदेश भी दिया
कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि उनकी यह घोषणा किसी घोषणा मशीन की नहीं है जो रोज अपनी बात से पलट जाते हैं. कांग्रेस पार्टी जो कहती है, वह करती है. कांग्रेस पार्टी ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगी. एक प्रकार से पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इस ट्वीट के जरिए महिलाओं से सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भरोसा नहीं करने की अपील भी की है.

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बोले, एक महीने की राशि देंगे, फिर 4-5 महीने बंद कर देंगे 
मप्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने MP Tak से चर्चा में कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह से वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. आप देखना कि लाड़ली बहना योजना लांच करने के बाद सभी पात्र महिलाओं को एक महीने की राशि जरूर मिलेगी, लेकिन उसके बाद अगले 4 से 5 महीने की राशि रोक दी जाएगी और फिर उसे विधानसभा चुनाव के एकदम नजदीक आने पर रिलीज किया जाएगा, ताकि महिलाओं से वोट लिए जा सकें. सीएम शिवराज सिंह चौहान सिर्फ महिलाओं को छलने का काम कर रहे हैं. लेकिन पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जो ट्वीट कर घोषणा की है, महिलाओं को साल में 18 हजार रुपए दिए जाएंगे, उस पर कांग्रेस पूरी तरह से अमल करेगी.

ADVERTISEMENT

कमलनाथ और सीएम शिवराज के बीच चुनावी जंग जारी, शिवराज का तंज ‘कांग्रेस के डीएनए में घुस गया है पेगासस’; कमलनाथ ने किया पलटवार

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT