क्राइम भोपाल मुख्य खबरें

भोपाल में आयुष्मान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, हेल्थ एजेंसी के पूर्व कर्मचारी ने किया गोलमाल

Bhopal Crime Branch: भोपाल क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने 500 से ज्यादा फर्जी आयुष्मान कार्ड बना रखे थे. क्राइम ब्रांच आरोपी आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनाने का काम करता था. इसके बाद वह SHA की लाॅगिन आईडी का अनाधिकृत रूप से उपयोग कर फर्जी आयुष्मान कार्ड तैयार कर फर्जीवाडा […]
Big disclosure about Ayushman card in Bhopal former employee of health agency was making card in fake way

Bhopal Crime Branch: भोपाल क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने 500 से ज्यादा फर्जी आयुष्मान कार्ड बना रखे थे. क्राइम ब्रांच आरोपी आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनाने का काम करता था. इसके बाद वह SHA की लाॅगिन आईडी का अनाधिकृत रूप से उपयोग कर फर्जी आयुष्मान कार्ड तैयार कर फर्जीवाडा कर रहा था. अब क्राइम ब्रांच ने FIR दर्ज कर ली है. बता दें कि आयुष्मान निरायमय योजना में शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार पात्र व्यक्तियों के कार्ड तैयार किये जा रहे हैं, जिसके तहत कार्डधारक को प्रति वर्ष प्रति परिवार अधिकतम 5 लाख रुपये राशि का इलाज शासकीय एवं निजी अस्पताल नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है.

आयुष्मान कार्ड तैयार करने के लिए शासन ने टीपीए (THIRD PARTY AGENCY) VIDAL और FHPL कंपनी को टेंडर दिया है, जो परीक्षण करने के उपरांत कार्ड का APPROVAL प्रदान करती हैं. उनके द्वारा रिजेक्ट किये गये कार्ड के आवेदन स्टेट हेल्थ एजेंसी के पास जाते हैं, जो आवेदक के विवरण का जांच कर पात्र होने पर कार्ड अप्रूव करती है और अपात्र होने पर आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाता है. काम ज्यादा होने की वजह से स्टेट हेल्थ एजेंसी ने VIDAL और FHPL कंपनी को 5-5 लाॅगिन आईडी जारी की है. जिनका उपयोग VIDAL और FHPL द्वारा किया जाता था.

अनुराग श्रीवास्तव जिला अशोक नगर में VIDAL की ओर से डिस्ट्रिक्ट कार्डीनेटर के रुप में कार्य करता था. इस कारण वह अधिकृत रुप से स्टेट हेल्थ एजेंसी की लॉगिन आईडी पासवर्ड का उपयोग करता था. जो बाद में नौकरी छोड़कर चला गया. एजेंसी ने ऑडिट में पाया कि VIDAL और FHPL द्वारा रिजेक्ट कार्ड को SHA की लाॅगिन आईडी से अप्रूव करके सारे अपात्र लोगों के फर्जी आयुष्मान कार्ड तैयार किये गये हैं. जिन कार्डो के माध्यम से ईलाज भी हुआ है, जिससे शासन को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. यह फर्जीवाड़ा अनुराग श्रीवास्तव ने एजेंसी की लॉगिन आईडी के जरिए किया.

ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए बन गया चोर, दोस्त के साथ मिलकर 27 बाइक चुराई; अब हुआ ये हाल

ऐसे हुआ खुलासा
पूछताछ में आरोपी शिवपुरी निवासी अनुराग श्रीवास्तव पिता शिवकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वह नमो कालोनी शिवपुरी में रहता है. वर्तमान में प्रापर्टी एवं आयुष्मान कार्ड बनाने का काम करता है. वर्ष 2019 से 2022 तक VIDAL (TPA) में कार्य किया है. जोकि मप्र आयुष्मान निरामय योजना के अंतर्गत काम करती है, जिसका काम आयुष्मान कार्ड का APPROVAL करना है. फरवरी 2022 में मुझे VIDAL की तरफ एजेंसी की लॉगिन आईडी प्रदान की गई, इसके बाद मैंने 100 रुपये लेकर फर्जी कार्ड बनाना शुरू किया और इसमें एक दोस्त को और शामिल कर लिया. मैंने एजेंसी की लॉगिन से फर्जी तरीके से अन्य आरोपियों के साथ मिलकर के साथ मिलकर अपात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड को अप्रूव किया. हमने अब तक लगभग 500 फर्जी आयुष्मान कार्ड तैयार किये हैं.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
बागेश्वर धाम में कैसे लगाई जाती है अर्जी? जिससे खुलता है भूत-भविष्य का राज… शुभमन गिल के सेंचुरी मारते ही सारा से रिलेशन पर क्यों हो रही चर्चा! क्या है वो 100 रुपये की शर्त, जिसके बाद शुभमन हर दूसरे मैच में ठोक रहे शतक MP की लाड़ली बहनों को CM शिवराज देगें सौगात, 1250 रुपए से ज्यादा आ सकती है राशि? शर्मिला की मुस्कान पर दिल हार बैठे थे क्रिकेटर पटौदी, फिर बनाया भोपाल की बेगम टीम इंडिया के लिए लकी है इंदौर का ये मैदान, अब तक एक भी मैच नहीं हारा भारत पहली नजर में अमिताभ को दिल दे बैठी थीं जया, बेहद प्यारी है ये लव स्टोरी भोपाल में जन्मी और पढ़ी-लिखी है ये लेडी IAS, आज पूरे देश में हाे रही इनकी चर्चा ‘लालबत्ती नहीं मिलेगी तब तक नहीं…’ भावुक कर देगी मजदूर से DSP बनने की ये कहानी ओरछा में कैसे पहुंचे थे भगवान राम? 500 वर्ष पुराना है इतिहास MP की वो एक्ट्रेस, जिसे गूगल पर सबसे ज़्यादा किया गया सर्च? कौन हैं निशा बांगरे? जिन्होंने शिवराज सरकार को दे डाली चेतावनी MP के इस टाइगर रिजर्व में हाथियों की क्यों हो रही आवभगत, जानें MP का वो मंदिर जिसके सामने ट्रेन की स्पीड हो जाती स्लो! यहां भविष्य का होता है आभास एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये क्रिकेटर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार, जानें नाम और ऊंचाई MP के इस मंदिर से है पुरानी संसद का खास कनेक्शन, जानें क्यों हो रही चर्चा? एक स्वप्न से जुड़ा है इस गणपति मंदिर के निर्माण का इतिहास, जानें रोचक किस्सा मध्य प्रदेश में यहां पर है हत्यारी खोह, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी ओंकारेश्वर में बाढ़ से मची तबाही क्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा? जानें