Bageshwar Dham Exclusive: बागेश्वर धाम इन दिनों सियासी केंद्र भी बना हुआ है. बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलने देशभर से नेता पहुंच रहे हैं. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने MP Tak से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि जिसका खून साफ वह हिंदू राष्ट्र की बात करेगा. उन्होंने देश मे सनातन बोर्ड का समर्थन करते हुए कहा कि यह बनना चाहिए. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने को लेकर कहा कि वह पहले खुद चीन को भस्म करने का ट्राय करें फिर हमें बताएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा, ‘हिंदू राष्ट्र को लेकर संसद में कुछ होने वाला है.’
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ‘जिसके अंदर सनातन का खून होगा, जुनून होगा वह दिल खोलकर हिंदू राष्ट्र को सपोर्ट करेगा, बोलेगा और करवाकर रहेगा. जिसके खून में दिक्कत होगी तो वह नहीं बोलेगा और उससे हमें फर्क नहीं पड़ता. हमें तो यह भी अंदाजा है कि भारत हिंदू राष्ट्र घोषित होगा. साध्वी प्रज्ञा की सनातन बोर्ड बनाने की मांग पर कहा कि बहुत अच्छी मांग है, इस पर हम भी उन्हें सपाेर्ट करते हैं.’
पहले स्वामी प्रसाद मौर्य चीन को भस्म करने का ट्राय करें
स्वामी प्रसाद मौर्य के चीन वाले बयान पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ‘हम सनातन धर्म के संवाहक हैं. हमारे धर्म में किसी को भी दमन करना या हिंसा करना नहीं सिखाया जाता. शिक्षित करना हमारे धर्म की एक नीति है. अगर उनको ऐसा लगता है तो पहले उन्हें खुद जाकर ट्राई करना चाहिए.’
ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम पहुंचे सांसद मनोज तिवारी, ‘हिंदू राष्ट्र’ बनने के विचार पर कह दी ये बड़ी बात!
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता: धीरेंद्र शास्त्री
कांग्रेस नेताओं के बागेश्वर धाम आने पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ‘जो आता है सब को स्वीकार करते हैं. कौन समर्थन कर रहा है, कौन विरोध करता है हम इसमें पड़ते ही नहीं. इसलिए धन्यवाद है जो आए. बागेश्वर जी का धाम है सबको आशीर्वाद है.
ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर ओंकारेश्वर के दर्शन करने के लिए भी उमड़ी लाखों की भीड़,प्रशासन के हाथ-पांव फूले
भोपाल का नाम भोजपाल होना चाहिए: शास्त्री
भोपाल का नाम भोजपाल करने के लिए स्वामी रामभद्राचार्य के बयान पर कहा कि गुरुदेव भगवान जो बात बोलते हैं, एकदम फैक्ट होता है. जो भाव उनका है वह सही है. बिल्कुल नाम बदलना चाहिए क्योंकि उस का प्राचीन नाम वही है और स्थान को उसके प्राचीन नाम से ही जाना चाहिए.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर बड़ा बयान दिया कि संसद में कुछ होने वाला है. उन्होंने कहाकि हिंदू राष्ट्र को लेकर क्रांति आ रही है. बहुत जल्द इस क्रांति से संसद में कुछ होने वाला है.
1 Comment
Comments are closed.