MP budget 2023-24: मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा का आगामी सत्र बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू होगा, जोकि 27 मार्च तक चलेगा. यानी इस साल 29 दिन का बजट सत्र होगा. इसकी अधिसूचना राज्यपाल मंगू भाई पटेल के अनुमोदन के बाद विधानसभा सचिवालय ने सोमवार को जारी कर दी है. चुनावी साल है, ऐसे में शिवराज सरकार का बजट लोकलुभावन रहने की उम्मीद है. इसमें महिलाओं, युवाओं और आदिवासियों के लिए खास घोषणाएं की जा सकती हैं.
विधानसभा के अवर सचिव नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि 27 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के 29 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 13 बैठकें होंगी. सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगा. इस दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 23-24 का बजट पेश किया जाएगा. शासकीय और अशासकीय कार्य भी किए जाएंगे.
CM शिवराज ने साधा निशाना, कहा- मेरे सवालों से भाग रहे कमलनाथ, पूर्व सीएम का पलटवार
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के लिए दी जाने सूचनाएं 21 फरवरी तक मांगी गईं
इस सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय में शासकीय संकल्पों की सूचनाएं प्राप्त होने की अंतिम तिथि 15 फरवरी और अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं प्राप्त होने की आखिरी तारीख 16 फरवरी है, जबकि स्थगन प्रस्ताव ध्यानाकर्षण प्रस्ताव तथा नियम 267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधानसभा सचिवालय में 21 फरवरी तक प्राप्त की जाएंगी मध्यप्रदेश की 15वीं विधानसभा का यह 14वां सत्र होगा.
कटनी की निर्दलीय महापौर प्रीती सूरी ने भाजपा का दामन थामा, सीएम और प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई ‘एंट्री’
खास हो सकता है बजट
बता दें कि यह मध्य प्रदेश में चुनावी साल है इस लिहाज से यह बजट सरकार के लिए बेहद खास होगा जनता के लिए बड़ी घोषणाएं मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार कर सकती है. सरकार ने आगामी बजट के लिए लोगों से सुझाव भी मांगे थे, जिन की अंतिम तिथि 26 जनवरी थी. अर्थशास्त्रियों का मानना है कि सरकार युवाओं को ध्यान में रखकर बजट ला सकती है.
कमलनाथ ने शिवराज पर साधा निशाना, बोले- खरीद-फरोख्त की सत्ता के कुछ दिन बचे हैं…
1 Comment
Comments are closed.