अपना मध्यप्रदेश मुख्य खबरें

राज्यपाल ने अभिभाषण में गिनाई सरकार की उपलब्धियां, कमलनाथ ने कहा- शिवराज ने राज्यपाल से झूठ बुलवाया

MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू सोमवार सुबह 11 बजे से शुरू हो चुका है.  सुबह 11 बजे राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण के साथ सदन की कार्यवाही शुरू की गई है. 1 मार्च को विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा. अपने अभिभाषण में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा […]
Budget 2023-24, CM shivraj, Kamalnath
फोटो: एमपी तक

MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू सोमवार सुबह 11 बजे से शुरू हो चुका है.  सुबह 11 बजे राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण के साथ सदन की कार्यवाही शुरू की गई है. 1 मार्च को विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा. अपने अभिभाषण में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए 1 हजार रुपए प्रतिमाह देने वाली मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, एक लाख पदों पर की जाने वाली भर्ती प्रक्रिया सहित सरकार की कई उपलब्धियों को विधानसभा में प्रस्तुत किया.

1 मार्च को विधानसभा में मध्यप्रदेश के वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया जाएगा. विधानसभा में इस बार विधायकों ने कुल 3704 सवालों के जवाब सरकार से मांगे हैं. 79 विधायकों ने ई सिग्नेचर के साथ ऑनलाइन सवाल पूछे हैं. वैसे कुल विधायकों ने तकरीबन 1870 ऑनलाइन सवाल किए हैं.

1834 सवाल ऑफलाइन किए गए हैं. बजट सत्र में 1849 तारांकित और 1855 अतारांकित प्रश्न किए गए हैं. प्रश्नों के अलावा विधायकों ने 154 ध्यानाकर्षण, तीन स्थगन, 24 शून्यकाल और 31 अशासकीय संकल्प प्रस्ताव के माध्यम से भी मुद्दे उठाने की तैयारी की है. अभी तक प्रदेश सरकार की तरफ से कोई विधेयक लाए जाने की सूचना नहीं है.

शिवराज चुनावी नौटंकी कर रहे हैं: कमलनाथ
वहीं, सत्र की शुरुआत के मौके पर कमलनाथ ने कहा- शिवराज चुनावी नौटंकी कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना पर बोल रहे थे. सदन की कार्यवाही के पहले मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा, कब फार्म भराएंगे, फार्म कब आएंगे, पैसे कब मिलेंगे, ये सब चुनावी नौटंकी है. कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्यपाल के अभिभाषण को दिन में सपना दिखाने वाला यानि दिवास्वप्न बताया. कमलनाथ ने कहा- शिवराज तो झूठ बोलते ही हैं, पर दुख की बात है उन्होंने राज्यपाल से भी झूठ बुलवाया.

पेपर लेस बजट पेश करने की संभावना
इस बार पेपर लेस बजट पेश किए जाने की संभावना है. जिसके लिए सभी 230 विधायकों को 60 लाख रुपए से अधिक की लागत के टैबलेट देने जा रहा है. इसी टैबलेट में विधायकों को एक मार्च को बजट मिलेगा, जिसे वे सदन में देख सकेंगे. सभी विधायक इस बार टैबलेट पर बजट पढ़ेंगे. खुद वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा भी टैबलेट से बजट भाषण पढ़ सकते हैं. बाकी लोगों को बजट पेन ड्राइव में मिलेगा.

28 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पटल पर रखेंगे वित्त मंत्री
28 फरवरी को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा आर्थिक सर्वेक्षण विधानसभा के पटल पर रखेंगे. वहीं बजट सत्र के तीसरे दिन एक मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मप्र सरकार का बजट पेश करेंगे. अनुमान है कि शिवराज सरकार जनता के लिए करीब 3.25 से 3.50 लाख करोड़ का बजट पेश कर सकती है.

इस बार पेपर लेस होगा मध्य प्रदेश का बजट! सभी विधायकों को दिए जाएंगे टैबलेट, जानें कब आएगा बजट?

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
कौन हैं निशा बांगरे? जिन्होंने शिवराज सरकार को दे डाली चेतावनी MP के इस टाइगर रिजर्व में हाथियों की क्यों हो रही आवभगत, जानें MP का वो मंदिर जिसके सामने ट्रेन की स्पीड हो जाती स्लो! यहां भविष्य का होता है आभास एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये क्रिकेटर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार, जानें नाम और ऊंचाई MP के इस मंदिर से है पुरानी संसद का खास कनेक्शन, जानें क्यों हो रही चर्चा? एक स्वप्न से जुड़ा है इस गणपति मंदिर के निर्माण का इतिहास, जानें रोचक किस्सा मध्य प्रदेश में यहां पर है हत्यारी खोह, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी ओंकारेश्वर में बाढ़ से मची तबाही क्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा? जानें टीना डाबी को लगा पाकिस्तानी महिला का आशीर्वाद? जानें क्यों हो रही चर्चा ट्रैक पर पहली बार दौड़ी भोपाल मेट्रो, इस तारीख को होगा ट्रायल इस गणेश मंदिर में उल्टा स्वास्तिक बनाने से पूरी होती है हर मुराद इंदौर में 22 तारीख को सड़कों पर नहीं दिखेंगी CARS, वजह जान आप कहेंगे, वाह! दोस्ती हो तो ऐसी! एक मुलाकात के लिए बनवा दिया आलीशान महल, जानें आखिर आपको क्यों नहीं मिलेगा ‘लाडली बहना आवास’ योजना का लाभ? मां बनी IAS टीना डाबी, कलेक्टरी के बाद संभालेंगी ये बड़ी जिम्मेदारी बारिश ने मचाया ऐसा तांडव कि जलमग्न हो गया भगवान शिव का ये प्रसिद्ध मंदिर MP का वो संत जो 33 महीने से केवल नर्मदा नदी के जल के सहारे जीवित, जानें MP में बारिश ने मचाई आफत, इन जगहों पर बाढ़ जैसे हालात लाडलियों को 450 रुपये में कैसे मिलेगा गैस सिलेंडर, ये है पूरी प्रक्रिया