अपना मध्यप्रदेश मुख्य खबरें

CM शिवराज ने 2 साल में अकेले लगा दिए 2140 पौधे, बोले- रामवन को बनाएंगे MP का सबसे बड़ा मानव निर्मित जंगल

MP News: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर दिन एक पौधा लगाने का संकल्प लेकर बड़ा कदम उठाया था. 19 फरवरी 2021 को अमरकंटक से सीएम ने इस अभियान की शुरुआत की थी. जिसे आज यानि 19 फरवरी 2023 को दो साल पूरे हो चुके हैं. इन […]
CM Shivraj, alone planted 2140 saplings, Ramvan biggest man-made forest, MP News

MP News: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर दिन एक पौधा लगाने का संकल्प लेकर बड़ा कदम उठाया था. 19 फरवरी 2021 को अमरकंटक से सीएम ने इस अभियान की शुरुआत की थी. जिसे आज यानि 19 फरवरी 2023 को दो साल पूरे हो चुके हैं. इन दो सालों में सीएम ने 2140 पौधे रोपे हैं. रोज पौधा लगाने के दो साल पूरे होने पर सीएम शिवराज ने भोपाल एयरपोर्ट के पास रामवन में कैबिनेट मंत्रियों के साथ सामूहिक पौधारोपण किया. 30 मई 2022 को एयरपोर्ट के पास रामवन की शुरुआत हुई थी.

सीएम शिवराज ने कहा- ‘रामवन में 120 प्रजातियों के 1 लाख 40 हजार पौधे लगाए जा रहे हैं. रामवन के 16 एकड़ के परिसर में सात तालाब हैं. प्रदेश का पहला मानव निर्मित वन है. यह मध्य प्रदेश का मानव निर्मित सबसे बड़ा जंगल होगा. यहां रामवन में हमारे मंत्रिमंडल के साथियों सहित सभी मिलकर 740 पौधे रोपित किया है.’ 

पौधारोपण के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘जो बाहर से पौधे लगाने आते थे वो भी आना चाहते थे हमने उनसे कहा आप जहां हैं वहीं पेड लगाओ. जन्मदिन, वर्षगांठ, पुण्यतिथि पर मप्र भर में 67 लाख पौधे लगाए गए हैं. 19 फरवरी 2021 को अमरकंटक में इस अभियान की शुरुआत हुई थी. प्रधानमंत्री जी ने साफ कहा है धरती को अगर ग्लोबल वार्मिंग, क्लाइमेट चेंज के खतरे से बचाना है तो सबको पौधे लगाने होंगे. खुशी के अवसर पर यदि हम पौधे लगाते हैं तो पौधे बढ़ते जाएंगे. फिर दिमाग में एक बात आई कि हम भाषण देते रहे कि पेड़ लगाओ-पेड़ लगाओ. फिर लगा कि हम भाषण से नहीं आचरण से सिखाना चाहिए. मुझे आपको पौधे लगाने की बात कहने का अधिकार तभी है, जब मैं खुद पौधे लगाऊं.

CM shivraj plantation
फोटो: CM ऑफिस ट्विटर से.

यह भी पढ़ें: हिंदूराष्ट्र के सवाल पर दिग्विजय का जवाब- CM शिवराज से पूछा क्या? पहले उनकी राय ले लें…

हमें ऑक्सीजन न मिले तो जिंदा नहीं रह सकते हैं.. 
CM ने कहा- ‘कई बार हम समय और व्यस्तता की बात कहते हैं. नहाने, खाने, सोने के लिए तो समय निकालते ही हैं लेकिन सोचो कि हमें ऑक्सीजन न मिले तो हम जिंदा रह सकते हैं क्या? जैसे भोजन करके हम शरीर की आवश्यकता की पूर्ति करते हैं. वैसे ही पौधे लगाकर ऑक्सीजन की पूर्ति कर सकते हैं. मुझे लगा कि मैं रोज पेड लगाऊं. मैं भगवान को धन्यवाद करता हूं कि एक भी दिन ऐसा नहीं हुआ जिस दिन मैंने पौधे न लगाया हो. जब कोविड आया तब भी मैंने सीएम हाउस में पौधे लगाया.’

सीएम ने कहा- ‘हमने अंकुर अभियान चलाया उसमें जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठ पर पौधे लगाकर उसकी फोटो लगातार अपलोड करो. ऐसे 15 लाख 89 हजार 340 लोगों ने 37 लाख 10 हजार 192 पौधे लगाए. आज आप लोगों को क्यूआर कोड दिए गए इससे आप पता कर सकते हैं कि आपके पेड की स्थिति क्या है?’ 

ये भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में CM शिवराज सिंह चौहान ने छोड़ा

सांची देश की पहली सोलर सिटी बनेगी
सीएम ने कहा- ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प नेट जीरो का टारगेट 2070 तक हासिल करना है. उसमें पेड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. 3 मई को सांची देश की पहली सोलर सिटी बनेगी. मैंने 12 राज्यों में पेड लगाएं. लोगों को सुखद आश्चर्य होता है जब कोई पौधा लगाया. हमने वायुदूत एप बनाया जिसमें प्रदेश के अंकुर अभियान से जुडाव रखने वाले देश विदेश के लोग रजिस्ट्रेशन कराकर पौधारोपण के वक्त सेल्फी लेकर अपलोड कर सकते हैं. राष्ट्रपति से लेकर धर्मगुरुओं, इंदौर के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जहां पेड लगाए वहां ग्लोबल गार्डन बन गया. कूनो में जब चीता छोडने आए तो प्रधानमंत्री ने पौधे. आने वाली पीढियों के रहने लायक इस धरती को बनाने के अभियान में सहयोग करने के लिए मैं सबका धन्यवाद ज्ञापित करता हूं.’

रामवन में जुटी पूरी कैबिनेट
एयरपोर्ट के पास रामवन में वे लोग भी पहुंचे, जिन्होंने इन दो सालों में अपने जन्मदिन, किसी परिजन की पुण्यतिथि, वैवाहिक वर्षगांठ के मौके पर सीएम के साथ पेड़ लगाए थे. आज उन लोगों ने भी सीएम के साथ फिर पौधारोपण किया. मप्र सरकार के सभी मंत्रियों गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग, यशोधरा राजे, प्रभुराम चौधरी, रामखेलावन पटेल, मीना सिंह, कमल पटेल, तुलसी सिलावट, ओपी सकलेचा, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, भारत सिंह कुशवाह, अरविंद भदौरिया, प्रेमसिंह पटेल, प्रद्युम्न सिंह तोमर, हरदीप सिंह डंग के साथ के साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहे.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
जंगल सफारी के शौकीनों के लिए आई खुशखबरी! अब कर सकेंगे टाइगर का दीदार सबसे कम उम्र में CA क्रैक करने वाली नंदिनी ने ऐसे लिखी कामयाबी की इबारत कैसे शुरू हुई थी IAS टीना डाबी और प्रदीप गांवडे की लव स्टोरी? टीना डाबी से कहीं ज्यादा सुंदर हैं IAS अतहर की बीबी, देखें 8 अनदेखी तस्वीरें आगरा से पहले MP में बना था ‘ताजमहल’, रोचक है इतिहास इंदौर की बेटी ने इस स्पर्धा में देश को जिताया 41 साल बाद गोल्ड, जानें आज कल क्या कर रहे हैं टीना डाबी के पहले पति अतहर आमिर, जानें बागेश्वर धाम की कथा करवाना चाहते हैं? तो जानें कितना आएगा खर्च! लोहे को सोना बना देता है चमत्कारी पारस पत्थर, MP के इस किले में है मौजूद… महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह जानें किस काम में हैं माहिर? टीना डाबी चाहें तो रख सकती हैं मर्सिडीज-बीएमडब्यू, लेकिन उन्हें पसंद है ये कार जवानों का आसमां में करतब देख हलक में अटक जाएगी जान गाड़ी, बंगला, नौकर-चाकर… MP में क्या है एसडीएम की पावर, कितनी होती है सैलरी? किसान की बेटी ने एशियन गेम्स में जीता मेडल, भाई से मिली प्रेरणा ने बनाया स्टार दादी की वो कौन सी भविष्यवाणी जो टीना डाबी को लेकर हो गई सच? इस आलीशान महल में रहते हैं ग्वालियर के महाराजा सिंधिया, देखें अनदेखी तस्वीरें मां बनने के बाद कितनी बदल गई IAS टीना डाबी की जिंदगी? जानें कौन हैं IPS मनोज शर्मा? जिन पर बन रही फिल्म 12वीं फेल कौन हैं शूटर ऐश्वर्य प्रताप, जिन्होंने एशियन गेम्स में लगाया गोल्ड पर निशाना? अनोखी खूबियों से लैस है देश का पहला साउंड प्रूफ हाईवे, जानें क्यों है चर्चा में?