MP Politics: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का छलका दर्द, करणी सेना के आंदोलन में एक युवक ने सीएम शिवराज के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद गाली देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सीएम ने पहली बार इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने एक के बाद एक कई भावुक ट्वीट किए. उन्होंने लिखा कि पिछले दिनों एक आंदोलन के दौरान अभद्र भाषा का उपयोग किया गया था.
मुख्यमंत्री की आलोचना का अधिकार है लेकिन जिस मां का स्वर्गवास वर्षो पहले मेरे बचपन में ही हो गया था, उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल अंतरात्मा को व्यथित कर गया. वहीं, सीएम ने आगे लिखा कि इस मामले में क्षमा मांगी गई है. मैं भी अपनी मां से प्रार्थना करता हूं कि वह जहां भी हो अपने इन बच्चों को क्षमा करें. मेरे मन में भी अब उनके लिए कोई गिला शिकवा नहीं है.
आप सब अपने हैं और अपना भी कोई गलती कर दे तो उसको अपने से अलग नहीं किया जा सकता. मैं सबसे स्नेह करता हूं. सबके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हूं. समाज के सभी वर्गों के विकास का काम किया है और आगे भी करता रहूंगा.
आर्थिक आधार पर आरक्षण के दौरान किया था अभद्र भाषा का इस्तेमाल
दरअसल, भोपाल में करणी सेना का आंदोलन पांच दिनों तक चला था. इस दौरान उन्होंने आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग की थी. इस दौरान कुछ युवकों ने सीएम की मां के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. इसके बाद कई जगहों पर उनके खिलाफ शिकायत हुई थी. भोपाल पुलिस की टीम ने एक आरोपी को हरियाणा से पकड़ा था. इस बीच करणी सेना के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने भी सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से माफी मांगी.
1 Comment
Comments are closed.