mptak
Search Icon

अमरकंटक में CM शिवराज ने दिखाए तेवर, बोले- सुन लो कलेक्टर-कमिश्नर, अगर गरीबों का राशन खाया तो..

एमपी तक

ADVERTISEMENT

CM Shivraj, mp news, Ladli bahna Yojna, MP News Update,
CM Shivraj, mp news, Ladli bahna Yojna, MP News Update,
social share
google news

MP News: अमरकंटक में ‘मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’ में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान का अलग ही तेवर देखने को मिला. उन्होंने मंच से नाराजगी के साथ कहा- कलेक्टर और कमिश्नर सुन लें, अगर किसी ने गरीब का राशन खाया, तो जेल भी भेजूंगा और बुलडोजर भी चलाऊंगा. बुलडोजर मामा की छवि दिखाते हुए सीएम का अलग ही रूप देखने को मिला. उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर गरीब की जमीन कोई छल या कपट से हथियाने की कोशिश करेगा, तो ऐसे लोगों को मैं ठीक कर दूंगा. चुनावी साल में सीएम शिवराज की नाराजगी अभी और बढ़ेगी, यह उसी का संकेत है.

सीएम शिवराज ने कहा, “हर साल पटवारी और बीट गार्ड को खसरे, नक्शे ग्राम सभा के सामने रखना होंगे. अगर कोई अभिलेख में गलती पाई गई, तो ग्राम सभा को उसके सुधार का अधिकार होगा. किसी भी प्रोजेक्ट के लिए यदि जमीन लेना है, तो बिना ग्राम सभा की अनुमति के बिना ये नहीं होगा. कोई छल या कपट से जमीन हथियाने की कोशिश करेगा, तो ऐसे लोगों को मैं ठीक कर दूंगा. पेसा एक्ट में छल-कपट कर बेटी से शादी कर किसी ने जमीन नाम करवा ली है तो ग्रामसभा उस जमीन को वापस करवाएगी. अधिसूचित क्षेत्रों में खनिज का सर्वे, पट्टा एवं नीलामी आदि बिना ग्राम सभा की अनुमति के नहीं होगी.”

कमलनाथ ने शिवराज पर साधा निशाना, बोले- खरीद-फरोख्त की सत्ता के कुछ दिन बचे हैं…

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

पेसा से किसी को नहीं होगा नुकसान: सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज ने PESA एक्ट को लेकर कहा कि इससे किसी का नुकसान नहीं होगा. यह 89 विकासखंडों में लागू होगा. इसमें ग्राम सभाओं को जल, जमीन और जंगल के अधिकार दिए जाएंगे. सीएम शिवराज ने मां नर्मदा के उद्गम स्थल पहुंचकर पूजा अर्चना की.

बहनों, तुम्हारा भाई खाते में एक हजार रुपये डालेगा
सीएम ने कहा, “कल नर्मदा जयंती थी, मुझे नर्मदा मैया की प्रेरणा मिली. कई योजनाएं हैं, जिनसे लोगों को लाभ मिल रहा है. मुझे लगा कि बहनों के लिए कुछ और काम करना है. मुझे बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत करना है. बहनों की आमदनी बढ़े, इसके लिए हम हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. कल नर्मदा जी की पूजा करते हुए मैं सोचता रहा कि कुछ करें!

ADVERTISEMENT

आम आदमी पार्टी का बड़ा फैसला, आप की मध्य प्रदेश ईकाई तुरंत प्रभाव से भंग

ADVERTISEMENT

मैंने मैया की कृपा से तय किया कि जितनी भी इनकम टैक्स न देने वाली बहनें हैं, शादी होकर ससुराल जाएंगी या बूढ़ी बहनें हैं, उनके लिए लाड़ली बहना योजना बनाई है. तुम्हारा भैया अपनी लाड़ली बहना के खाते में एक हजार रुपये महीना डालेगा. बहनों में कोई भेद नहीं! आदिवासी, अनुसूचित, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग की बहनों को ये पैसे मिलेंगे. कोई किसान परिवार है तो 6 हजार रुपये प्रधानमंत्री जी देंगे, 4 हजार मैं दूंगा और ये 12 हजार मिलाकर कुल 22 हजार रुपये की मदद हो जाएगी.

चुनाव से पहले CM शिवराज का बड़ा दांव, ‘लाडली बहना योजना’ का ऐलान, हर महीने मिलेंगे 1 हजार

लाडली बहना योजना के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाएंगे
हम योजना बनाकर कैबिनेट में प्रस्ताव लाएंगे, गांव-गांव में शिविर लगेंगे, फॉर्म भरवाए जाएंगे, इनकम टैक्स देने वाली बहनों को छोड़कर मैं सभी बहनों को लाभान्वित करूंगा. सरकार जनता की जिंदगी बदलने के लिए होती है. जब एक हजार रुपये महीने अतिरिक्त मिलेंगे, तो बहन की इज्जत बढ़ जाएगी. सास को भी पैसे मिलेंगे और बहू को भी पैसे मिलेंगे. मैं अपनी बहनों की जिंदगी में अंधेरा नहीं रहने दूंगा.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT